छप्पर में लगी आग जिंदा जली एक भैंस दो भैंस गंभीर रूप से घायल


छप्पर में लगी आग जिंदा जली एक भैंस दो भैंस गंभीर रूप से घायल


घघसरा सहजनवां गोरखपुर।
सहजनवा थाना अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर में छप्पर में आग लगने से एक भैंस जिंदा जल के मर गई तथा दो अन्य भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। 
मिली जानकारी अनुसार 21 अक्टूबर मंगलवार की रात में ग्राम मोहम्मदपुर में असलम पुत्र मुस्ताक अली के छप्पर में आग लगने से उनकी एक भैंस जलकर मर गई तथा दो अन्य भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल भैंसों का इलाज किया जा रहा है। आग लगने का  कारण पता नहीं चल सका परंतु असलम ने बताया की छप्पर के आसपास हम लोगों ने कहीं किसी प्रकार की कोई आग नहीं जलाई थी। परंतु हमें यह जानकारी नहीं है कि आग किसने लगाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सहजनवा से बात करने का प्रयास किया गया परंतु उनका फोन नहीं उठा। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल रत्नेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व की टीम में निरीक्षण किया है पशु का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा राहत कोष से इनकी मदद की जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।