अटल घाट पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण” ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा थाना कोहना क्षेत्र स्थित अटल घाट पर आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। न


अटल घाट पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण”

ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा थाना कोहना क्षेत्र स्थित अटल घाट पर आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।*
पूजा स्थलों एवं घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु समुचित प्रबंध किए जाएं। 
घाटों एवं जलाशयों के किनारे प्रशिक्षित गोताखोर, जल पुलिस एवं बचाव दल की तैनाती की जाए। जलस्तर वाले क्षेत्रों में रस्सी बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था तथा रेस्क्यू उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।*
घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण एवं डायवर्जन की प्रभावी व्यवस्था की जाए।सतर्क निगरानी:
पूरे क्षेत्र में CCTV कैमरों एवं ड्रोन की सहायता से निरंतर निगरानी रखी जाए।
छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहे और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (कर्नलगंज) एवं थाना प्रभारी (कोहना) भी उपस्थित रहे|

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।