बलकेश्वर की मशहूर ड्राई फ्रूट्स दुकान एवं कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग दोनों दुकानों में मिलाकर लाखों रुपयों का नुकसान अर्जुन रौतेला। जनपद आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी बल्केश्वर में श्री साईनाथ मंदिर के सामने ड्राई फ्रूट्स की मशहूर दुकान दीपक किराना स्टोर


बलकेश्वर की मशहूर ड्राई फ्रूट्स दुकान एवं कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग


दोनों दुकानों में मिलाकर लाखों रुपयों का नुकसान

अर्जुन रौतेला। जनपद आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी बल्केश्वर में श्री साईनाथ मंदिर के सामने ड्राई फ्रूट्स की मशहूर दुकान दीपक किराना स्टोर एवं अक्षरा कलेक्शन में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग की सूचना सुबह टहलने वाले लोगों एवं थाना कमला नगर से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को देकर आग पर काबू पाया।
दीपक किराना स्टोर के संचालक दीपक अग्रवाल ने बताया कि आग के द्वारा लगभग 5 से 7 लाख का नुकसान हुआ है जिसमें बाहर रखा काउंटर एवं अन्य सामान शामिल है, वहीं अक्षरा कलेक्शन के संचालक अमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनकी डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ दुकान में रखे सामान सहित लगभग तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।
खबर लिखे जाने तक आज के मुख्य कर्म का पता नहीं चल सका है दुकानदारों ने बताया कि अभी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद साफ हो पाएगा कि आखिर आग लगी कैसे?

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।