48वें दिन भी जारी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने प्रशासन को दी चेतावनी
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के माल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सैदापुर चक में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 48वें दिन भी जारी रहा। दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर भी किसानों ने अपनी मांगों के सम
48वें दिन भी जारी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने प्रशासन को दी चेतावनी
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के माल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सैदापुर चक में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 48वें दिन भी जारी रहा। दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर भी किसानों ने अपनी मांगों के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखा, लेकिन अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने पर किसानों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
धरने स्थल पर पहुंचे भाकियू (लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष लखनऊ एवं जिला प्रभारी हरदोई श्री अतुल कुमार ने कहा कि अधिकारियों की किसानों के प्रति उदासीनता असहनीय है। उन्होंने मलिहाबाद तहसील प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हुआ तो संगठन 25 अक्टूबर 2025 को एक बड़े आंदोलन की तिथि घोषित करेगा।
श्री अतुल कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर सिंह लोधी सहित संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि “प्रशासन चाहे मुकदमे दर्ज करे, जेल भेजे या लाठी चलवाए, लेकिन मलिहाबाद तहसील प्रशासन की मनमानी अब नहीं चलेगी।”
जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर हाल में उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों और किसान साथियों से बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
जय जवान, जय किसान! भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) जिंदाबाद!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
चलते ट्रक में लगी भीषण आग, हाईवे पर मचा हड़कंप
रिपोर्ट — अब तक इंडिया लाइव न्यूज़, मथुरा।
मथुरा जिले में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिंदुस्तान कॉलेज के निकट भीम नगर मोड़ पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते
चित्रकूट.
, आरक्षी सत्यम सिंह तोमर ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला की बचाई जान,
परिवारीजनों व ग्रामीणों ने चित्रकूट पुलिस की पीआरवी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी
Leave a Comment: