आपको बता दें सीतापुर जनपद के सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़चा मार्ग शाहबाजपुर के पास बीती रात एक तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की पोल से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी बेशर् थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार यह कार ग्वारी तथा थान गांव क्षेत्र की बताई जा रही है। गाड़ी में सवार दो युवक गोपाल पुत्र दुग्विजय चौहान एवं संतोष निवासी गारी अपनी गाड़ी से सदरपुर की ओर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घटना रात करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से परिजन उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए। गाड़ी कीस्थिति इतनी भयावह है कि सुबह से ही देखने वालों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के अनुसार रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय पुलिस घटनाकी जांच में जुटी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: