वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर हत्या के मामले में एनएच 43 पर लगा रहा घंटों जाम।


वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर हत्या के मामले में एनएच 43 पर लगा रहा घंटों जाम , सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा , उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन

शहडोल । स्थानीय प्रशासन को जागने के लिए न्याय की गुहार लगाने के लिए केशवाही के ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने मिलकर शहर के एनएच 43 हाईवे पर चक्का जाम किया घंटों यातायात बाधित रहा। सुबह से लगे जाम को लगभग शाम 4:30 से 5:00 के आसपास प्रशासन के मौके पर पहुंचने के उपरांत खोला गया। 

जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत केशवाही थाना क्षेत्र के बलबहरा ग्राम में मंगलवार रात को जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण वर्ष 2021 से शर्मा परिवार और तिवारी परिवार के बीच जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भाई राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी निवासी ग्राम बलबहरा में अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीप जलाने पहुंचे थे तभी गांव के करीब एक दर्जन आरोपी पीछे से दुकान में घुस गए और धारदार हथियारों व लाठी डंडों से दोनों भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और दोनों भाइयों को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। 

घटना में घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राकेश तिवारी उर्फ सोनू को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं दूसरे भाई राहुल ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। 

 

हालांकि यह घटना देखने और सुनने में बड़ी सामान्य लगती है लेकिन यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के ऊपर व लॉयन ऑर्डर के ऊपर कई बड़े प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है। 

वह यह है कि क्या इस प्रकार खुलेआम लोग अपने आपसी मसलो को कानूनी प्रक्रिया से सुलझाने के बजाय खुद ही कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। सरेआम हत्या जैसी अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। तो क्या अपराधियों को कानून का अब भय है नहीं या फिर कानून इस प्रकार आरोपियों के लिए एक खेल बनकर रह गया है। की हत्या करो फिर सैलेंडर करो 4- 6 महीने बाद जमानत लो ।

 

 न्याय के लिए किया था सड़क पर चक्का जाम

दोनों भाइयों की हत्या के उपरांत मृतक के परिजनों समेत घटनास्थल के ग्रामीणों ने एनएच 43 हाईवे पर नगर के महाराणा प्रताप चौक के पास किया शोरूम के पास चक्का जाम कर दिया। साथ ही हत्या की घटना को लेकर विरोध जताया और प्रशासन से न्याय की मांग की।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप??

बता दे कि सवेरे से ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा हाईवे पर चक्का जाम किया गया । जिससे कई घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। हाईवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को समझाइए देने का प्रयास किया लेकिन विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। विरोध कर रहा है ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना को अपराधियों ने संगठित होकर अंजाम दिया है। हाईवे पर विरोध जाता रहे लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी उनके समकक्ष आए वह सीधे उनसे इस मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे। 

 _कई घंटे बाद मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन_

लगातार कई घंटे तक हाइवे पर चक्का जाम करने के पश्चात श्याम 4:30 से 5:00 बजे के आसपास स्थानीय प्रशासन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा जहां पर कलेक्टर डोक्टर केदार सिंह एसपी राम जी श्रीवास्तव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत , एडिशनल कलेक्टर सरोधन सिंह , एएसपी अभिषेक दीवान , डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी , कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी , सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र माणि पांडे , यातायात प्रभारी विनय सिंह गहरवार सभी मौजूद रहे। 

 अपराधियों के घर जमीदोज करने की मांग

हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों के द्वारा जिला कलेक्टर से अपराधियों के घरो को तोड़ने की मांग की गई जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

खबर लिखे जाने तक जानकारी प्राप्त हुई कि अपराधियों ने थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है साथ ही इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के द्वारा केशवाही थाना प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अब्दुल कादिर स्टेट हेड मध्यप्रदेश।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Abdul  Kadir

समाज का आईना: पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक अभिन्न अंग है और यह समाज को दर्पण की तरह दर्शाती है।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।