जिला बहराइच की बड़ी खबर। कबाड़ की दुकान में लगी आग 20 लाख का माल हुआ जलकर खाक हो सकता था करोड़ों का नुक़सान। जिला बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र रिसिया बाजार में मैला के रविदास नगर में आज सुबह एक बिल्डिंग में जोरदार आग लग गई। बेसमेंट में जमा कबाड़ और ग्राउंड फ्लोर पर रखा बीज आग के लपटों


जिला बहराइच की बड़ी खबर।

कबाड़ की दुकान में लगी आग 20 लाख का माल हुआ जलकर खाक हो सकता था करोड़ों का नुक़सान।

जिला बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र  रिसिया बाजार में मैला के रविदास नगर में आज सुबह एक बिल्डिंग में जोरदार आग लग गई। बेसमेंट में जमा कबाड़ और ग्राउंड फ्लोर पर रखा बीज आग के लपटों में समा गया।
आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू में करने के लिए दमकल की टीम को दो से ढाई घंटे का समय लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया आग बुझाने के बाद भी बिल्डिंग से धुआं लगातार निकल रहा था जिसे रोकने के लिए बुलडोजर की मदद से बिल्डिंग के पीछे का हिस्सा तोड़ना बड़ा इस घटना से आस पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस अप्रिय आग की घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आज लगभग सुबह 6:00 बजे लगी थी।                                                        और यह भी बताया कि                 6: 00बजे  से पहले मौके से गुजर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रामू लाल ने कहा कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और उन्होंने देखा कि बेसमेंट में एक व्यक्ति आग जलाकर ताप रहा था। जो शायद मानसिक तौर पर अस्थिर था। यही कारण था कि आग फैल गई मार्केट से लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर कॉर्निया गांव के निवासी हारुन खान और फारूक खान ने बताया कि यह मार्केट उनकी है और उन्होंने इस में बनी दुकानों को किराए पर दे रखा था आग से उन्हें भी भारी नुक्सान हुआ है ।

हो सकता था करोड़ों का नुक़सान

मौजूद लोगों के अनुसार आज लगभग 20 लख रुपए का नुक़सान हुआ है। वहीं उनका कहना है कि अगर आग ऊपर स्थित खाद और बीज की दुकानों तक फैलती तो नुकसान करोड़ों में हो सकता था। 
घटना के बाद पूरे इलाके में खबर आग की तरह फैल गई और सैंकड़ों लोग इसे देखने के लिए पहुंचे मौके पर फायर स्टेशन के सीएफओ ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया बिल्डिंग में दरारें पड़ जाने के कारण लोगों को अंदर जाने के अनुमति नहीं दी जा रही

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।