अब तक न्याय जनपद पीलीभीत पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं नमन श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि दिनांक 21.10.2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, पीलीभीत स्थित शहीद स्मृति स्थल पर कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों क


अब तक न्याय 
जनपद पीलीभीत

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं नमन

श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि 
दिनांक 21.10.2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, पीलीभीत स्थित शहीद स्मृति स्थल पर कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर पुलिस शहीदों को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक यादव द्वारा सलामी देकर नमन किया गया एवं पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री नताशा गोयल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विधि भूषण मौर्य, प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष राघव एवं शाखा प्रभारीगण सहित पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।