अब तक न्याय
पूरनपुर पीलीभीत
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, इसमें 14 क्लबों के हुए रजिस्ट्रेशन
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद
पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर में हॉकी अध्यक्ष प्रदीप खींची, जिला हॉकी सचिव जयवीर सिंह बघेल, जिला हॉकी संयोजक प्
अब तक न्याय पूरनपुर पीलीभीत
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, इसमें 14 क्लबों के हुए रजिस्ट्रेशन
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर में हॉकी अध्यक्ष प्रदीप खींची, जिला हॉकी सचिव जयवीर सिंह बघेल, जिला हॉकी संयोजक प्रदीप सरकार, बाबू भारती ने पूरनपुर पहुंचकर पूरनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता से मुलाकात की और दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रदीप खींची ने बताया कि पीलीभीत में 14 क्लबों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 नवंबर को किया जाएगा जिन टीमों का रजिस्ट्रेशन होगा उन टीमों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा और हमें आप के सहयोग की एवं डायमंड हॉकी क्लब से सहयोग की पूरा आशा करते हैं इस अवसर पर शैलेंद्र गुप्ता ने बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आश्वासन दिया की प्रतियोगिता में आपका सहयोग किया जाएगा डायमंड हॉकी क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के लिए डायमंड हॉकी क्लब की तरफ से रनर और विनर की दोनों टीमों को एक-एक ट्रॉफी दी जाएगी कार्यक्रम का संचालन सलिल आजाद ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया इस अवसर पर डायमंड हॉकी क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद, सभासद सौरभ सक्सेना रासू, पूर्व सभासद घासीराम आज़ाद, पूर्व सभासद आलोक सक्सेना, विकास गुप्ता, नितिन सक्सेना, राजू सक्सेना, सभासद अनुज पांडे, बासू सक्सेना, सलिल आजाद, विवेक तिवारी, रोहित आजाद, राजा भारद्वाज, प्रशांत आजाद, राजीव सक्सेना, एडवोकेट हरमन सिंह, नीतू शर्मा, दिनेश आजाद एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अब तक न्याय
जनपद पीलीभीत
जिलाधिकारी द्वारा देवीपुरा गौशाला का किया निरीक्षण व गोवर्धन पूजा कार्यक्रम किया आयोजित
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद जिलाधिकारी द्वारा देवीपुरा गौशाला का किया गया निरीक्षण।
लव सिंह यादव/अब तक न्याय
जिले के खागा तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। खागा अधिशासी अधिकारी (EO) साहब की गाड़ी को एक तेज रफ्तार DCM ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे EO साहब गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे नाले में जा घुसी। सू
ज्ञानेंद्र चौधरी, ब्यूरो चीफ सीतापुर की खास रिपोर्ट
लखनऊ रोड, इटौंजा / अरबा गांव
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अरबा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने पिता से पैसे की मांग की, लेकिन
Leave a Comment: