माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला में भव्य दीपोत्सव का आयोजन
हजारों पवित्र दीपों से जगमगाया कौसल्या मंदिर परिसर, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शिवरीनारायण। दीपावली के पावन पर्व पर अयोध्या धाम की तर्ज पर माता कौसल्या की जन्मभूमि एवं भगवान श्रीराम की ननिहाल कोसला धाम में भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन
माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हजारों पवित्र दीपों से जगमगाया कौसल्या मंदिर परिसर, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शिवरीनारायण। दीपावली के पावन पर्व पर अयोध्या धाम की तर्ज पर माता कौसल्या की जन्मभूमि एवं भगवान श्रीराम की ननिहाल कोसला धाम में भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों, ग्रामवासियों और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने हजारों पवित्र दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई तथा एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
मंदिर समिति के सदस्यों ने इस आयोजन की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू कर दी थीं। दीपावली की रात कौसल्या महामाया मंदिर परिसर हजारों दीपों की ज्योति से आलोकित हो उठा। मंदिर जाने वाली सड़क, परिसर की बाउंड्री वॉल और मंदिर की छतों तक दीपों की श्रृंखला ने पूरा क्षेत्र दिव्य और मनोहारी बना दिया। दीपों की झिलमिलाहट से मंदिर का दृश्य अद्भुत, अलौकिक और भव्य प्रतीत हो रहा था।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली पर इसी प्रकार मंदिर परिसर में हजारों पवित्र दीप प्रज्वलित किए जाते हैं।
कोसला धाम का ऐतिहासिक महत्व कौसल्या जन्मभूमि कोसला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पामगढ़ तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। ऐतिहासिक ग्रंथों, शोधपत्रों और इतिहासकारों के अनुसार, यह वही स्थल है जिसे भगवान श्रीराम की ननिहाल एवं माता कौसल्या का जन्मस्थान माना जाता है। यहां माता कौसल्या के दो मंदिर स्थापित हैं — एक प्राचीन मंदिर और दूसरा हाल के वर्षों में ग्रामवासियों द्वारा निर्मित नवनिर्मित नयनाभिराम मंदिर।
ये दोनों मंदिर एक प्राचीन गढ़ में स्थित हैं, जिसके चारों ओर गहरी खाई आज भी विद्यमान है। यहां के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। वर्षभर देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। चैत्र और कुँवार माह की नवरात्रि में यहां भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं।
दीपोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति माता कौसल्या मंदिर परिसर में आयोजित दीपोत्सव में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य — आनंद सिंह कंवर, अशोक साहू, प्रेमलाल धीवर, मनीलाल, सीताराम पटेल, विनोद कश्यप, गौरव तिवारी, हुलेश साहू, संतोष पटेल, प्रभाकर साहू, तेजराम कश्यप, आर्यन साहू, बसंत साहू, गुलाबचंद पटेल, मोहन कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, युवा और बच्चे उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में दीपोत्सव की छटा देखते ही बन रही थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
रिपोर्टर – बोरावड़ से मुकेश जोया
मेघवाल समाज सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित
बोरावड़। पलाड़ा रोड स्थित मेघवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के विकास और आपसी सहयोग पर चर्चा की गई।
बैठक में भामाशाह सुवादेवी मेहरा ने समाज के विवाह स्थल तक पहुंचने के
नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज
रिपोर्टर – युवराज गौतम, लखनऊ
लखनऊ। थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम मेढ़ईखेड़ा में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम निवासी काशी प्रसाद पाल पुत्र श
सरोजनीनगर के जैतीखेड़ा में 10 MVA विद्युत उपकेंद्र तैयार, 8.5 करोड़ की लागत से मिलेगी निर्बाध बिजली
रिपोर्ट – युवराज गौतम, रिपोर्टर लखनऊ
सरोजनीनगर क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव में 8.5 करोड़ रुपये की लागत से 10 MVA क्षमता का नया विद्युत उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। इस उपकेंद्र के शुरू होने
झारखंड के प्रमुख जिलों के लिए छठ महापर्व 2025 के अर्घ्य देने का सटीक समय तैयार कर दिया है। इसमें सूर्यास्त (27 अक्टूबर) और सूर्योदय (28 अक्टूबर) दोनों शामिल हैं
Leave a Comment: