युवराज गौतम रिपोर्टर लखनऊ थाना बंथरा का किया गया घेराव — पूर्व सांसद रीना चौधरी ने पुलिस-आरोपियों की ‘सांठगांठ’ का किया दावा लखनऊ। थाना बंथरा क्षेत्र के ग्राम सहिजनपुर में अनुसूचित जाति (पासी) समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट और जातिसूचक गालियों के मामले में प्रधान संघ सरोजनीनगर एवं पासी सम


युवराज गौतम रिपोर्टर लखनऊ थाना बंथरा का किया गया घेराव — पूर्व सांसद रीना चौधरी ने पुलिस-आरोपियों की ‘सांठगांठ’ का किया दावा लखनऊ। थाना बंथरा क्षेत्र के ग्राम सहिजनपुर में अनुसूचित जाति (पासी) समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट और जातिसूचक गालियों के मामले में प्रधान संघ सरोजनीनगर एवं पासी समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को थाना बंथरा में अपराध संख्या 0369/25 में दर्ज मुकदमे में आरोपित अक्षत सिंह, विकास सिंह, मोहित सिंह, प्रियांश शर्मा, पवन सिंह एवं कल्लू सिंह (निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना बंथरा) द्वारा ग्राम सहिजनपुर निवासी जतिन सावंत पुत्र सुनील रावत एवं अन्य लोगों के साथ जातिगत आधार पर सार्वजनिक रूप से मारपीट कर उत्पीड़न किया गया था। प्रधान संघ की प्रमुख मांगें: 1️⃣ सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। 2️⃣ हरौनी चौकी इंचार्ज को आरोपियों से मिलीभगत के आरोप में हटाया जाए। 3️⃣ पीड़ित पक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, क्योंकि उन्हें जान-माल की धमकियाँ मिल रही हैं। प्रधान संघ ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में असंतोष फैल सकता है। इस संबंध में प्रधान संघ ने ज्ञापन एसीपी सरोजनीनगर श्री रजनीश वर्मा को सौंपा, जिन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना बंथरा का घेराव, पुलिस पर पक्षपात का आरोप घटना के बाद पीड़ित जतिन रावत ने तहरीर देकर बताया कि 22 अक्टूबर की शाम लगभग 4:30 बजे जब वे अपने परिजनों के साथ हरौनी मार्केट स्थित चोकर की दुकान पर गए थे, तभी नारायनपुर निवासी अक्षत सिंह अपने साथियों मोहित सिंह चौहान, विकास सिंह, प्रियांशु शर्मा, पवन सिंह, कल्लू सिंह व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहुंचे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूंसे, डंडों और बेल्टों से मारपीट की। पीड़ित के साथी पंकज ने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना देने पर भी अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पासी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में पासी समाज के लोगों ने थाना बंथरा का घेराव किया और पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे वृहद आंदोलन करेंगे। पासी समाज के पदाधिकारियों ने दी चेतावनी सूरज पासी (लखन आर्मी चीफ), डॉ. मोहनलाल पासी (बहुजन क्रांति अध्यक्ष), रीना चौधरी (पूर्व सांसद), विकास पासी (प्रदेश प्रचारक) और आशीष टाइगर ने एक स्वर में कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सांसद रीना चौधरी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, > “अगर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो अगली बार इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।” पुलिस अधिकारियों का बयान इस पूरे प्रकरण पर एसीपी सरोजनीनगर रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, एसीपी कृष्णा नगर ने भी कहा कि, > “घटना की गम्भीरता को देखते हुए सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। हरौनी चौकी इंचार्ज के खिलाफ लापरवाही की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।” एसीपी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और थाने का घेराव समाप्त किया

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।