ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने नमक फैक्ट्री छठपूजा घाट,सीटीआई नहर छठपूजा घाट,अरमापुर छठ घाट,पनकी छठपूजा घाट, केवी-2 विद्यालय छठपूजा घाट,प्रकाश विद्या मंदिर छठपूजा घाट,मिश्रीलाल छठपूजा घाट,अंबेडकर नगर रविदासपुरम,बड़ी नहर छठ पूजा घाट कोई कमी ना रहे,इसके लिए


ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर


विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने नमक फैक्ट्री छठपूजा घाट,सीटीआई नहर छठपूजा घाट,अरमापुर छठ घाट,पनकी छठपूजा घाट, केवी-2 विद्यालय छठपूजा घाट,प्रकाश विद्या मंदिर छठपूजा घाट,मिश्रीलाल छठपूजा घाट,अंबेडकर नगर रविदासपुरम,बड़ी नहर छठ पूजा घाट कोई कमी ना रहे,इसके लिए,आज भी प्रातः कालीन (भोर)से ही अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक छठ पूजा घाटों (कुछ घाटों का कल रात्रिकालीन निरीक्षण पूर्ण हुआ था)का पुनः निरीक्षण
भक्तों के चरणों में समर्पित करने हेतु तैयारी लगभग पूर्ण है
छठ पूजा की हार्दिक,अनन्त मंगल कामनाएं एवं ढेरों शुभकामनाएं दी 
विधायक जी ने कहा कि मइया की उक्त सेवा के अवसर के कारण से, अपने को गौरवान्वित अनुभव करता हूं।
विधायक श्री मैथानी ने जी ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर संस्कृति, परंपरा और आस्था के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में,छठी मैया का छठ पूजन जैसा महापर्व, जो प्रकृति, सूर्य देवता और मातृशक्ति की आराधना का प्रतीक हैं, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करता हैं।उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी छठी मैया का पूजन का आयोजन, मेरी विधानसभा में होता है।जिसमें लाखों श्रद्धालु,आपके आशीर्वाद से,मेरे द्वारा बनाए गए, मेरे क्षेत्र के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर, श्रद्धा के साथ आनंद पूर्वक,भक्ति पूर्ण वातावरण में निर्विघ्न, पूजन संपन्न करते हैं,जिसमें श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है। जिसमें मैं, छठी मैया के भक्त होने के कारण से,मैं कड़े परिश्रम उपरांत,महीनों पूर्व से ही मेहनत करके, उक्त सभी स्थलो के साथ,अरमापुर के भी पूजन घाट को साफ सफाई के साथ, पूजन प्रारंभ के पूर्व ही,हर दृष्टि से तैयार करवाता हूं।
*विधायक जी ने कहा मेरे क्षेत्र अंतर्गत,अर्मापुर क्षेत्र में स्थित बड़ी नहर घाट पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में, श्रद्धालु सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करते हैं। यह स्थल न केवल एक धार्मिक केंद्र बन चुका है, बल्कि एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन का रूप भी ले चुका है
उक्त कार्यप्रारंभ के भूमि पूजन मुख्य रूप से विधायक सुरेन्द्र मैथानी,पार्षद नीरज कुरील,पार्षद गुंजन शर्मा,मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, धर्म दूबे,विकास,शेषनाथ,अनूप गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।