नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज रिपोर्टर – युवराज गौतम, लखनऊ लखनऊ। थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम मेढ़ईखेड़ा में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम निवासी काशी प्रसाद पाल पुत्र श


नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

रिपोर्टर – युवराज गौतम, लखनऊ

लखनऊ। थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम मेढ़ईखेड़ा में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्राम निवासी काशी प्रसाद पाल पुत्र शिवनाथ पाल खेत से साइकिल पर घर लौट रहे थे। तभी मेढ़ईखेड़ा मोड़ के पास पल्सर बाइक संख्या UP32MS2991 सवार नौमीलाल पुत्र हिग्गा निवासी ग्राम गढ़ी थाना बिजनौर ने शराब के नशे में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में काशी प्रसाद पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा-2, एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।