वार्ड नंबर 51, ब्लॉक कसमंडा, जनपद सीतापुर के मतदाताओं से अपील राजेश कुमार सिद्धार्थ — “नेता नहीं, आपका बेटा” दीपावली के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 51 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेश कुमार सिद्धार्थ ने क्षेत्र की जनता से भावपूर्ण अपील की है कि वे इस बार विकास के पक्ष में वोट करें और भार


वार्ड नंबर 51, ब्लॉक कसमंडा, जनपद सीतापुर के मतदाताओं से अपील

राजेश कुमार सिद्धार्थ — “नेता नहीं, आपका बेटा”

दीपावली के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 51 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेश कुमार सिद्धार्थ ने क्षेत्र की जनता से भावपूर्ण अपील की है कि वे इस बार विकास के पक्ष में वोट करें और भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं।

राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा —
“आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी मास्टरबाग, कसमंडा, चौड़िया, पूरनपुर, मानपारा आदि कस्बों का विकास क्यों नहीं हुआ? आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएं।”

उन्होंने आगे कहा —
“दीपावली के इस शुभ अवसर पर हम सब संकल्प लें कि वार्ड नंबर 51 में इस बार ‘नेता नहीं, आपका बेटा’ को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे। मैं नेता नहीं, आपका बेटा हूँ — और आपके हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूँगा।”

राजेश कुमार सिद्धार्थ
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, वार्ड नंबर 51
ब्लॉक कसमंडा, जनपद सीतापुर
“नेता नहीं, आपका बेटा”

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।