घघसरा में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, युवक घायल
घघसरा में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, युवक घायल
घघसरा
नगर पंचायत घघसरा बाजार में शनिवार अपराह्न 2.35 बजे चौराहे के पास बोलेरो की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को सीएचसी ठर्रापार में लाया गया, जहां से डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक किशोर की पहचान थाना क्षेत्र सहजनवा के ग्राम चांदबारी निवासी गौरव कुमार 16 वर्ष पुत्र जितेंद्र व गंभीर रूप हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवापार निवासी राजदीप 25 वर्ष के रूप में हुई है।
राजदीप और गौरव की आपस में जान-पहचान थी। दोनों लोग धनतेरस के दिन मिलने और घघ बाजर में सामान खरीदने आए थे। घर वापस जाते समय घघसरा चौराहे के पास सड़क के किनारे खड़े हो कर बात-चीत कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे गौरव कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई । वहीं राजदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार लाया गया, जहां डाक्टरों ने गौरव कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक गौरव कुमार को पोस्टमार्टम हेतु घघसरा पुलिस उसके परिजनों से जद्दोजहद कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किशोर को पोस्टमार्टम हेतु नहीं भेजा गया था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सुकमा (छत्तीसगढ़): सुकमा जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। कोंटा थाना क्षेत्र से एक लाख रुपये का इनामी नक्सली मुचाकी मंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के
डीआईजी रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा — अभिनेता से बिचौलिया बना कृष्णु शारदा पुलिस गिरफ्त में
(पटियाला)। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में नया मोड़ सामने आया है। मामले के दूसरे आरोपी के रूप में नाभा की हरिदास कॉलोनी निवासी कृष्णु शारदा को गिरफ्तार किया गया है। साधारण परिवार से आने वाला
Leave a Comment: