एक दिन की फरह थानाध्यक्ष बनी 10 वी की छात्रा शिवानी
रिपोर्ट सोनू पाठक
. पुलिस की कार्यप्रणाली से हुई अवगत
. एक पीड़ित के प्रार्थना पत्र का किया निस्तारण
फरह। एक दिन की फरह थानाध्यक्ष बनी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा शिवानी कुर्सी पर बैठते ही भावुक हो गई। पीड़ितों की फरि
एक दिन की फरह थानाध्यक्ष बनी 10 वी की छात्रा शिवानी
रिपोर्ट सोनू पाठक
. पुलिस की कार्यप्रणाली से हुई अवगत . एक पीड़ित के प्रार्थना पत्र का किया निस्तारण
फरह। एक दिन की फरह थानाध्यक्ष बनी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा शिवानी कुर्सी पर बैठते ही भावुक हो गई। पीड़ितों की फरियाद भी सुनी। पुलिस कार्यप्रणाली से रूबरू हुई। मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राएं असीम प्रेरणा से लबरेज हो रही हैं। अंततः आंतरिक प्रेरणा ही तो मनुष्य को आगे बढ़ाती है और महत्वाकांक्षाओं को जागृत करती है। इसी के तहत पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इंटर कालेज की दसवीं की छात्रा शिवानी को फराह थाने की एक दिन की थानाध्यक्ष बनने का मौका मिला। बनते ही तुरंत सनौरा के राधारमन के प्रार्थना पत्र पर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिये। उन्होंने अधीनस्थों को निष्पक्ष कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। पुलिस में संवेदना जगाने को प्राथमिकता दी। एक दिवसीय थानाध्यक्ष ने थाने के कार्यालय, कम्प्यूटर रुम, बैरक एवं मिशन शक्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। शिवानी ने कहा, एक दिन की कुर्सी ने स्थाई कुर्सी पाने के जज्बात पैदा कर दिए हैं। छात्रा ने कहा, वह पुलिस ऑफिसर बनेगी और समाज में न्याय विकसित करेगी। कहा,महिलाओं में जागरूकता आ रही है। फिर भी जटिल सामाजिक रचना में महिलाओं , बालिकाओं को समस्या आए तो वे 1090, 112 जैसे हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल कर अपने शोषण और परेशानियों को दूर कर सकती हैं। थानाध्यक्ष के फुल फॉर्म में छात्रा ने पुलिस संग बाजार में गश्त की। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। इससे पूर्व थाना परिसर में छात्रा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी त्रिलोकसिंह, अपराध निरीक्षक यशपालसिंह, उपनिरीक्षक अजय मलिक, आनन्द शर्मा महिला उपनिरीक्षक रैनू सिंह, अंजली सिंह, महिला हेड कास्टेबिल ललिता यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
देश को बचाना है तो संविधान बचाना होगा ~ सांसद राकेश राठौर
~~~~~~~~
खैराबाद!मखुवा चौबेपुर में संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि संविधान रचयिता माननीय डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए सं
ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार
कानपुर के रायपुरवा थानाक्षेत्र में कार बुकिंग के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए गए। रुपये जमा करने की नकली रसीद थमा दी गई। पीड़ित अनिकेत गुप्ता ने तिरूपति महिंद्रा शोरूम मालिक और मैनेजर पर रायपुरवा थाने में मुकदमा कराया है। वहीं शोरूम पक्ष का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने
Leave a Comment: