राऊ : इस चालबाज दुनिया में जब कोई व्यक्ति द्वारा, छल कपट ,धोखे अत्याचार का शिकार होता है तो तो वह इंसान एक उम्मीद के साथ पुलिस जिसे हम अपना रक्षक मानते हैं के पास पहुंचता है लेकिन वहां भी उसे कई बार निराशा ही हाथ लगती है ! ऐसा ही एक मामला राऊ थाने का है जो प्रकाध में आया है !


राउ इस चालबाज दुनिया में जब कोई व्यक्ति द्वारा, छल कपट ,धोखे अत्याचार का शिकार होता है तो तो वह इंसान एक उम्मीद के साथ पुलिस जिसे हम अपना रक्षक मानते हैं के पास पहुंचता है लेकिन वहां भी उसे कई बार निराशा ही हाथ लगती है ! ऐसा ही एक मामला राऊ थाने का है जो प्रकाध में आया है ! जहां  फरियादी मुकेश चौधरी ने बताया है के हमारे साथ वर्षा राजपूत , मोनिका ठाकुर , अंकित राजपूत और उसका साला अमन राजपूत ने प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपए ले लिए जिसकी ठगी की एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए जब वो थाने पहुंचे तो उनसे आवेदन मंगवाया गया और आवेदन देने के बाद भी भी अब तक कोई  कार्यवाही नहीं हुई मुकेश चौधरी ने बताया के स्वप्नलोक रियलिटी  प्राइवेट ली. की मालकिन वर्षा पति अंकित राजपूत अच्छी और सस्ती प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर 65 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन चुकी है ! वही मोनिका ठाकुर ने कई ऐसे फर्जी लोन भी कर दिए के के लोगों के लोन तो हो गए और उनके किस्से भी कटनी लग गई पर अभी तक उनको प्लांट नहीं मिला ! करोड़ों रुपए के मकान में रहने वाली मोनिका ठाकुर और उसकी मालकिन वर्षा राजपूत लोगों की जीवन भर की पूंजी को सपनो के घर का सपना दिखाकर उनकी  जिंदगी  आंसुओं में डूबाकर के खुद अय्याशियों के जाम झलका रही हैं ! 
                   राय क्षेत्र में 8 करोड़ से ऊपर की हुई ठगी के आवेदन अभी तक राऊ थाने में पहुंच चुके हैं इतने बड़े इस गंभीर अपराध को पुलिस ने अभी तक क्यों कोई ठोस कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की ?  यह भी पुलिस प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है    ! हिरा सिंह ठाकुर

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Bhanu Pratap Dixit

भानु प्रताप दीक्षित अबतक टीवी के ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे सीनियर को-एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।