भारतीय जनता पार्टी के ने भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सोनाली विवेक जैन के पक्ष मेंउत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं ललितपुर जिला प्रभारी पं सुरेश चंद्र अवस्थी ने किया मुहल्ला चौवयाना ,खिरकापुरा आदि में किया जनसंपर्क इसके अलावा झासी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पं अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने भी भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनाली विवेक जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की
--------------------------------------------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सोनाली विवेक जैन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं ललितपुर के जिला प्रभारी पं सुरेश चंद्र अवस्थी के नेतृत्व में मुहल्ला चौबयाना नम्बर एक ,चौबयाना नम्बर दो,खिरकापुरा,बूढ़े बब्बा, कांशीराम कालोनी आदि में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इसके अलावा झासी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पं अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने भी शहर के विभिन्न मुहल्लों में घूम कर समाज के विभिन्न वर्गों से जनसम्पर्क कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि सदर विधायक होने के नाते मुझे प्रत्याशी श्रीमती सोनाली विवेक जैन ने के पक्ष में सबसे अधिक मेहनत करने का दायित्व है और उस के लिए में जी भर के मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं भी विधायक के नाते एक पदेन नगर पालिका परिषद सदस्य होने के कारण बोर्ड का नामित सदस्य होता हूं और मैं प्रयास करुंगा कि मैं नगर पालिका बोर्ड में अधिक से अधिक विकास कार्यों को कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा नगर पालिका अध्यक्ष पद की हमारी प्रत्याशी युवा और काफी पढ़ी लिखी हैं तथा उनके मन में शहर के विकास को लेकर काफी सपने हैं और मैं उनको सलाह मशविरा देकर अत्याधुनिक ढंग से कचरा प्रबन्धन, नालियों की पानी निकासी व सफाई करने के प्रोजेक्ट वनवाऊंगा । उन्होंने कहा कि वे इसके लिए शहर में आधुनिक संयंत्रों को लगाने का प्रयास करवायेंगे । उन्होंने कहा कि हमने शहर मे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के काल में विगत वारह साल से टल रही स्वकर प्रणाली की समस्या को हल करने का कार्य किया जिससे कि व्यापारियों को काफी राहत मिल सकी।उन्होंने शहर के विकास के उनके विजन को सच साबित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री पं सुरेश अवस्थी कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,,चुनाव प्रभारी अशोक कुमार गोस्वामी, पूर्व विधायक रमेश कुमार कुशवाहा, दीपमाला कुशवाहा, क्षेत्रीय नेता श्री मती शीतल कुशवाहा,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत सड़ैया, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे,पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, राजकुमार जैन,जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, डा दीपक चौबे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल , श्रीमती रजनी साहू,पार्षद धर्मवीर कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य रामू कुशवाहा, गणेश कुशवाहा,बलची माते कुशवाहा,भईंयन माते कुशवाहा, देवेन्द्र माते कुशवाहा,राजधर माते कुशवाहा ,राजू माते कुशवाहा,
जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज प्रकाश कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष देशपत कुशवाहा, विपिन पटेल, उदल कुशवाहा, रवि कुशवाहा, रमेश कुशवाहा नझाई, पार्षद करन कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, महावीर प्रसाद दीक्षित,भगवत प्रसाद नायक अरस्तु उपाध्याय, दीपक मिश्रा, ट्विंकल हुड्डैत,
एम एल सी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी,गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, चन्द्रशेखर पंथ, दिनेश गोस्वामी एड, ईं गिरजा शंकर दुबे, ,भरत पुरोहित, संतोष कुशवाहा,छक्की लाल साहू,के के साहू, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, प्रभाकर शर्मा जिला मंत्री गौरव चौधरी, निखिल रामकुमार तिवारी, गौरव गौतम,
रोशन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा,कैलाश कुशवाहा, बब्बू राजा, मंजू सोनी,नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठोर,नगर महामंत्री रोहित रावत,सौनू चौवे,अजय पटैरिया, आलोक मयूर, मनीष अग्रवाल , रुचिका बुन्देला,डा वीणा जैन, अजय नायक सिंदवाहा,श्रीमती लक्ष्मी रावत,प्रभा साहू,रजनी अहिरवार,मैंनेजर धनराज यादव ,पार्थ चौबे, अनुपम चौबे प्रधान,
बाबी बबेले,मज्जू सोनी, राजेश लिटौरिया, शशिशेखर पांडेय, विलास पटैरिया, अनुराग शैलू,कमलापति रिछारिया,दीपक पाराशर, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू,संदीप सिंह बुंदेला नीतेश संज्ञा,कल्लन कुशवाहा,दीपक वैद्य, अमित तिवारी,सुरेन्द्र प्रताप रजक, नीतेश संज्ञा, बृजकिशोर जैन एड,
नासिर मंसूरी,शेलेन्द्र परिहार ,,संदीप चौबे, ,अजय जैन साईकिल , जगभान कुशवाहा,राहुल मोदी, , संजीव जैन सी एस सी, ,अमन सोनी ,, अशोक साहू दाऊ, अनमोल पाठक, महेंद्र विदुवा, राज शिवहरे,मुकेश सैदपुर,, मयंक साहू , हर्ष चोबे , ,तेजस्व श्रीवास्तव, रमाकांत तिवारी,, विनोद मिश्रा, राजेन्द्र नायक, विक्रांत रावत,
, शिवम पाराशर , आशीष हुड्डैत, विशाल रावत,अनुज शर्मा,वैभव गुप्ता ,राजवीर जाट , राहुल रजक,विभूति भूषण चौरसिया,कल्लन कुशवाहा,नवीन जैन ,राजीव कटारे,रितिक कटारे , देवेन्द्र राजपूत,अंकुर शानू बाबा,भीष्मप्रताप सिंह बुंदेला, आनन्द देवलिया,शुभम समैया,शौभित समैया, रामसिंह यादव पुरुषोत्तम कुशवाहा, मुलायम सिंह लोधी, गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, राहुल सिंह लोधी,दुर्ग प्रताप सिंह राजपूत संतोष रावत,मेहरवान सिंह पटैल, अरुण तिवारी मौगान आदि उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: