बरेली 12 अक्टूबर सन 2025
संबाददाता शिव हरि शर्मा /अवधेश शर्मा
अब तक न्याय समाचार।
बरेली के थाना शीशगढ़ के गांव जिया नगला के समीप सड़क के पास खड़े शीशम के पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा जाने से उसे पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई यह घटना देर शाम की बताई गई है। आज सुबह कुतुबपुर के ग्राम प्रधान नरेश गंगवार ने थाना शीशगढ़ पर पुलिस को सूचित किया कि जिया नगला गांव के सामने सड़क के नहीं किनारे खड़े शीशम के पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा जाने से उस सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है उनके शव सड़क किनारे खाई में पड़े हुए है। ग्राम प्रधान नरेश गंगवार ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें इस घटना का पता आज सुबह 8:45 पर चला जब वह अपने खेत पर जा रहे थे। खाई में गिरी पड़ी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल तथा उसके पास मृत अवस्था में पड़े दोनों व्यक्तियों के शवों देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह दुर्घटना गत 11 अक्टूबर देर शाम हुई होगी।
उधर मौके पर पहुंची शीशगढ़ थाने की पुलिस के मुताबिक क्षतिग्रस्त पड़ी शीशम के पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स यूं पी25 सी ई 8982 के रजिस्ट्रेशन नंबर से प्राप्त मोबाइल नंबर पर जानकारी करने से पता चला मोहन स्वरूप उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र मोतीराम मौर्य निवासी ग्राम सागड़ थाना कोतवाली बहेड़ी कथा दूसरे का नाम छोटे पुत्र ना मालूम मुस्लिम ग्राम सागड़ थाना कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली के बताए गए हैं पुलिस ने दोनों समूह का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: