आदिनाथ जैन महाविद्यालय मैं न व प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया l
आदिनाथ जैन महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत हर्षोल्लाह के साथ किया गया l संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने agrani अग्रेनीज मैं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l तथा विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया l तथा जीवन में शिक्षा का महत्व बताया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राज ऋषि महाविद्यालय अलवर डॉक्टरगोपीचंद्र पालीवाल, तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उपेंद्र सिंह, डॉ एस के गर्ग एवं कार्यकारिणी सदस्य अनुज कोठारी अशोक जैन(घी वाले) उपस्थित रहे l कार्यक्रम में अतिथि स्वागत डॉ अंशुल शर्मा प्राचार्य आदिनाथ जैन महाविद्यालय(संध्य) अलवर द्वारा किया गया l तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए l उच्च शिक्षा के महत्व की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सामाजिक, भावनात्मक एवं आर्थिक विकास के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है l जीवन को सरल एवं सार्थक बनाने के लिए शिक्षा की महत्व भूमिका है l कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रतियोगिता और मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l एकल नृत्य में अंशिका प्रथम, चेतन द्वितीय, और तान्या तृतीया, स्थान पर रहे l मिस्टर फ्रेशर के रुद्र प्रताप सिंह तथा मिस फ्रेशर में प्रेरणा विजय रही l इस कार्यक्रम का संचालन ऋषि प्रकाश शर्मा एवं लक्षिका शर्माने किया l कार्यक्रम में डॉक्टर अनिता सोनी, प्राचार्य जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अलवर ए डियन फेंक प्रधानाचार्यआदिनाथ पब्लिक स्कूल अलवर कल्पना जैन, उप प्रधानाचार्य आदिनाथ पब्लिक स्कूल तथा संकाय सदस्य सी,पी शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, पूजा यादव, मोनू जैन, पूजा शर्मा, महिमा गौड़, मनीष कुमार गुप्ता, गौरव सोनी, विनीत कुमार, रेखा खोडवाल, चांद बबली, कुमार वर्मा, विजयपाल रवि कुमार शर्मा, प्रमोद जैन, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे l
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: