गोरखपुर जोन, गोरखपुर की 50 वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स(रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल) एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2025 का समापन श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा किया ।
बस्ती।
गोरखपुर जोन, गोरखपुर की 50 वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स(रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल) एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन दिनांक- 22.09.2025 से 24.09.2025 तक पुलिस लाइन के नये पी०टी० ग्राउण्ड में किया गया था जिसमें जोन की कुल 11 जनपदों की टीमों को भाग लेना था, जिसमें 07 टीमें जनपद गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर की टीमों ने भाग लिया। कतिपय कारणों से जनपद श्रावस्ती, कुशीनगर, बहराईच, गोण्डा, की टीम ने भाग नहीं लिया। दिनांक 22.09.2025 को पुलिस लाइन के नये पी०टी० ग्राउण्ड मे एलार्म एफीसिएंसी रेस पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर की टीमो ने भाग लिया। जिसमे जनपद बस्ती ने प्रथम स्थान, जनपद सिद्धार्थनगर ने द्वितीय स्थान एवं जनपद देवरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात बस्ती की मूड़घाट स्थित चांदमारी बट पर पुरानी स्पर्धा शूटिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग मे श्री पोजीशन व्यक्तिगत में जनपद गोरखपुर से म0का0 शिखा सिंह प्रथम स्थान, जनपद बस्ती से म०मु०आ० अनीता चौधरी द्वितीय स्थान तथा जनपद संतकबीरनगर से म0का0 आकृति सिंह तृतीय स्थान व टीम वर्ग मे जनपद गोरखपुर प्रथम स्थान, जनपद बस्ती द्वितीय स्थान एवं जनपद संतकबीरनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 300 गज महिला वर्ग व्यक्तिगत मे जनपद संतकबीरनगर से म0का0 आकृति सिंह प्रथम स्थान जनपद गोरखपुर से म0का0 शिखा सिंह द्वितीय स्थान व जनपद देवरिया से म०का० नलिनी सिंह तृतीय स्थान व टीम वर्ग मे जनपद गोरखपुर प्रथम स्थान, जनपद बस्ती द्वितीय स्थान एवं जनपद संतकबीरनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 23/09/2025 को पुरानी स्पर्धा शूटिंग प्रतियोगिता में 100 गज स्टैन्डिंग पोजीशन व्यक्तिगत वर्ग मे जनपद सिद्धार्थनगर से उ0नि0 विजय यादव प्रथम स्थान, जनपद बलरामपुर से का० रितेश सिंह द्वितीय स्थान एव जनपद गोरखपुर से का० विनोद यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 गज नीलिंग पोजीशन मे जनपद बलरामपुर से का० बिरकेश यादव ने प्रथम स्थान, जनपद संतकबीनगर से उ0नि0 प्रदुम्न सिंह द्वितीय स्थान एवं जनपद गोरखपुर से का० पवन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 300 गज प्रोन पोजीशन मे जनपद बलरामपुर से सारंग कन्नौजिया ने प्रथम, जनपद महराजगंज से आलोक सिंह ने द्वितीय स्थान एवं जनपद देवरिया से का० प्रभात कन्नौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 गज स्नैप शूटिंग में जनपद सिद्धार्थनगर से निरीक्षक श्री सुरजनाथ सिंह ने प्रथम स्थान, जनपद बस्ती से का० बशीर अहमद द्वितीय स्थान एवं जनपद देवरिया से का० उमेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 गज श्री पी (17बाल) मे जनपद बलरामपुर से उ0नि0 श्री अनिल कुमार दीक्षित ने प्रथम स्थान, जनपद देवरिया से का0 विकाश कुमार द्वितीय स्थान एवं जनपद गोरखपुर से का० विमलेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 25 गज स्टेंडिग पिस्टल पुरुष वर्ग मे जनपद बलरामपुर से उ0नि0 श्री अनिल कुमार दीक्षित ने प्रथम स्थान, जनपद बलरामपुर से का) सारंग कन्नौजिया द्वितीय स्थान एवं जनपद बस्ती से हे0का0 अरुण यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 24/09/2025 को 15 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता मे जनपद बलरामपुर से उ0नि0 श्री अनिल कुमार दीक्षित ने प्रथम स्थान, जनपद बस्ती से हे0का0 अरुण यादव द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्ति में सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रुधौली/लाईन, क्षेत्राधिकारी कलवारी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: