ब्यूरो चीप मिर्जापुर अमित गुप्ता अब तक इंडिया न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट


ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने का संदेश

मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वाराडीह में मां भंडारी देवी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री रमाशंकर पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

विधायक श्री पटेल ने कहा:

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेलों को नया सम्मान और अवसर मिला है। गांव-गांव में प्रतिभाएं छिपी हैं, और ऐसे आयोजनों से उन्हें मंच मिलता है। खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं।**”

उन्होंने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के युवाओं को खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में आसपास के कई गांवों की टीमों ने भाग लिया। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


अमित कुमार  गुप्ता

पत्रकार का मुख्य काम तथ्यों और सच्चाई के करीब रहना है, किसी भी तरह के पक्षपात से बचते हुए।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।