(सीतापुर) गाँव-गाँव पहुँचे किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ
सहजनपुर, गोधन, मुरईखेड़ा, अंबरपुर, अटरिया, उमरा, बौनाभारी में किया जनसंपर्क
खुदाई के दौरान शहर के मोहल्ला नई बस्ती माधव बाढी़में जमीन के गर्भ ग्रह से भोलेनाथ के प्रकट होने से शिव भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्षेत्र वासियों के मुताबिक शिव की प्रतिमा डेढ़ सौ वर्ष पुरानी बताई जाती है
आज खुदाई के दौरान बरेली के मोहल्ला नई बस्ती माधो वाड़ी में भूतल से प्रकट हुए भोलेनाथ, प्रकट भोलेनाथ की शिवलिंग के बारे में क्षेत्रवासियों ने बताया प्रकट स्थल पर किसी समय में बहुत पुराना मंदिर था जो कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना था मंदिर में केवल शंकर जी की मूर्ति थी वह किसी तरह लंबे समय बीतने के कारण स्वयं खंडित हो चुकी थी क्षेत्रवासी संतोष कुमार राठौर, राकेश प्रजापति, रोहित प्रजापति, निर्मल कुमार, मनीष कुमार, रामकिशोर प्रजापति मंदिर की सफाई एवं खुदाई करने लगे इसी दौरान इन लोगों को पृथ्वी से एक आवाज सुनाई दी जब अंदर और खुदाई की तब अंदर से शिवलिंग दिखाई दिया और भोलेनाथ प्रकट हो गए भोलेनाथ के प्रकट होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र से एवं बड़ी बड़ी दूर से शिव भक्तों की भीड़ जमा हो गई और भोलेनाथ का पूजन गंगाजल, दूध, पुष्प, चंदन, धूप, दीप, आदि सामग्रियों से होने लगा और हर हर महादेव, बम बम भोले के नारों के साथ पूजन होने लगा नारो की गूंज से पूरा माहौल शिव भक्ति में हो गया सूचना मिलते ही राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजि. भारत के पदाधिकारीगण मौके पर पहुंचे और भोलेनाथ का दर्शन किया शिव भक्ति में मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य एवं दूर दूर से आए तमाम शिव भक्त मौजूद रहे
( शिवहरि शर्मा )
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सहजनपुर, गोधन, मुरईखेड़ा, अंबरपुर, अटरिया, उमरा, बौनाभारी में किया जनसंपर्क
(कालाबाजार में किसान रो रहे हैं)
Gaurav Siddharth Shayari in Hindi (शायरी)
Leave a Comment: