सहजनपुर, गोधन, मुरईखेड़ा, अंबरपुर, अटरिया, उमरा, बौनाभारी में किया जनसंपर्क


सिधौली (सीतापुर)।
किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिद्धार्थ ने 152 विधानसभा सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गाँवों का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से संवाद किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सहजनपुर, गोधन, मुरईखेड़ा, अंबरपुर, अटरिया, उमरा, बौनाभारी सहित अनेक गाँवों में पहुँचकर जनता की समस्याएँ सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

गाँव में पहुँचे राजेश कुमार सिद्धार्थ का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान, नौजवान और आमजन महंगाई, बेरोज़गारी और खेती में बढ़ती लागत जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। भाजपा सरकार ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। किसान कांग्रेस का संकल्प है कि वह हर गाँव-गाँव जाकर किसानों और मजदूरों की आवाज़ को मजबूत करेगी।


✦ ग्रामीणों की राय ✦

जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राजेश कुमार सिद्धार्थ के पक्ष में समर्थन और विश्वास जताया।

कमलेश – “राजेश जी किसानों की सच्ची आवाज़ हैं, हम सब उनके साथ हैं।”

विनीत – “अब तक किसी नेता ने इतनी गहराई से गाँव की समस्याएँ नहीं सुनीं, राजेश जी ने यह काम किया।”

सुनील – “2027 में बदलाव की बयार सिधौली से उठेगी।”

भूपेंद्र – “किसानों और युवाओं की असली लड़ाई लड़ने वाले नेता राजेश जी ही हैं।”

सुरेश – “हम किसान कांग्रेस के साथ खड़े हैं और राजेश जी पर भरोसा है।”


इसी क्रम में अमर सिंह, वीर सेन, सुनील सिंह, सोनम गौतम, अभय प्रताप त्यागी, पंडित प्रदीप पासी, प्रदीप यादव, रविंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि “राजेश कुमार सिद्धार्थ का संघर्ष और जमीनी जुड़ाव हमारी ताकत है। हम उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।”


✦ भाजपा सरकार के खिलाफ़ संकल्प ✦

अपने संबोधन में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से किसान पूरी तरह निराश है। खाद, बीज, सिंचाई और बिजली संकट की वजह से किसान बेहाल है। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए किसान कांग्रेस गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान चला रही है।

जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने किसान कांग्रेस की नीतियों एवं नेतृत्व का समर्थन किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।