जौनपुर/ मड़ियाहूं


 

जौनपुर जिले की मड़ियाहू नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सभासदों के बीच नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी की अध्यक्षता में और अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की देखरेख में संपन्न हुई।

मंगलवार को नगर पंचायत मड़ियाहूं की बैठक ढाई बजे से शुरू की गई। जिसमें नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की देखरेख में नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी ने बैठक की अध्यक्षता किया। बैठक करीब 3:30 घंटा तक लगातार चलता रहा।
बैठक में सभासदों ने अपने-अपने विचार रखते हुए आगामी नवरात्रि और दुर्गा पूजा , दशहरा एवं भरत मिलाप को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा नगर में साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, नाली सफाई, सीसी रोड चौड़ीकरण, खड़ंजा एवं घरों से निकलने वाले सुखा एवं गीला कचरों पर विस्तृत चर्चा की गई।

नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी ने घरों से निकलने वाले गीले एवं सुखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए नगरवासियों में जागरूकता लाने का सुझाव दिया। जिस पर अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने कहा कि नगर वासियो में अलग-अलग कचरे को रखने के लिए जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनरों एवं अन्य साधनों से जागरूक किया जाए तभी अलग-अलग कचरा का प्रबंध हो पाएगा जिस पर सभी सभासदों ने अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव पर मोहर लगाया।
इसके अलावा बैठक में सफाई कर्मियों, कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि नवरात्र से पहले त्योहार के मद्देनजर जो भी जरूरत हो उसको नगर पंचायत के सभासदों, अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी द्वारा एवं अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ के सहमति से कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए। जिससे त्यौहार में किसी भी प्रकार का खलल पैदा ना हो।
बोर्ड की बैठक के दौरान सभासद ममता वर्मा ने पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर अपने पति नितेश सेठ के हाथ से नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, समस्त सभासदों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों को मिष्ठान से भरा टिफिन देकर सम्मानित किया।

       उक्त अवसर पर नगर पंचायत मड़ियाहूं के सभासद इजहार अहमद गुड्डू, अरविंद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, रवि मौर्य, राजेंद्र सोनकर, पप्पू बनवासी, इकबाल, डॉ.अब्दुल वाहिद, अनिल साहू, बबलू सोनकर, पिंकी सोनकर, अर्चना मौर्य, चांद बीबी, ममता वर्मा, इन्द्रा देवी के अलावा गुड्डू चौरसिया, अनूप कुमार, बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा, श्याम नारायण मिश्रा, कहकसा शमीम, मो.आरिफ राईन मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।