रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद मंडल ब्यूरो देवीपाटन


 आज रिसिया पुलिस चौकी कस्बा मे पीस कमेटी की बैठक की गई आने वाले त्योहार जन्म अष्टमी व चेहलुम को आपसी सामंजस्य बना  कर त्योहार मनाने की बात रखी गयी कुछ लोगो ने  14-15 तारीख को मनाने की 17-18 चेहलुम मनाने की बात कही रिसिया पूर्व चेयरमैन महमूद अहमद ने कहा कि हमारा ईसलाम धर्म नाच गाना करने की इजाजत  नही देता है न मानने वालो के लिए  कहा की डीजे की आवाज  कम से कम होनी जिससे बच्चे हो बुजुर्गों   बीमार व्यक्तियों  को कोई कठिनाई न हो और हमारे जुलूस में शामिल हो सके इसी बात   को बढ़ाते हुए जिला प्रतिनिधि भाजपा सरवन मित्तल ने कहा कि हम लोग हमेशा आपस में सामंजस बनाकर हिंदू मुस्लिम लोग अपना अपना त्यौहार मनाते आये हैं और आगे भविष्य में भी त्यौहार शाहकुसल तरीके से मनाएंगे हाजी वसीम अहमद  ने कहा कि आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी लोगों से आने वाले सभी त्यौहार को आपसी भाईचारा से मनाने की बात  कही एसडीएम सदर पूजा चौधरी चौधरी ने सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की बात कही और सभी त्योहार जन्माष्टमी और चेहलुम को आपसी समंजस बनाकर सभी त्योहार को  मनाने के लिए अपील की वहीं क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने  कहां की सभी लोग मिलकर त्यौहार मनाये हमारी पुलिस पूरी तत्परता से आपके  हर त्यौहार में सहयोग करेगी और अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखेगी जो भी आराजक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इसलिए क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते है कि अपना अपना तोहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं थाना प्रभारी मदनलाल ने आए हुए सभी प्रधान गण व  सभासद व पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्ति  किया और सभी लोगों से आने वाले सभी त्योहार को आपसी भाईचारा को निभाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने त्यौहार को मनाने की बात कही और कहा कि मेरी जहां कहीं भी जरूरत पड़े मुझे फोन करें पुलिस हमेशा आप लोगों को सहयोग में खड़ी मिलेगी  कहीं भी कोई माहौल न बिगड़े इसके लिए पूरी तत्परता से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती  की जायेगी और आराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जाएंगी इस मौके पर मौजूद  एसडीएम बहराइच सदर पूजा चौधरी क्षेत्राधिकारी  पयागपुर रिसिया थाना प्रभारी मदनलाल रिसिया पूर्व चेयरमैन हाजी महमूद अहमद हाजी वसीम शेरवानी   भाजपा प्रतिनिधि श्रवण मित्तल शमशाद अहमद प्रधान बैजनाथपुर नफीस प्रधान कटघर भगवानपुर अमित शर्मा अकरम अली सभा सद रिसिया अशोक शर्मा सभासद रिसिया  अदहम खान अफजाल अहमद  विनोद दुबे राजेंद्र प्रसाद  चौकी प्रभारी रिसिया मोड कन्हैया दीक्षित चौकी प्रभारी रिसिया कस्बा बिहारी सिंह यादव  तमाम गण मान्य मौजूद रहे

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।