कांग्रेस के पद यात्रियों का बरेली आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत
कांग्रेस केपदयात्रियों का बरेली में भव्य स्वागत
निदेशक का अपहरण कर बंधक बनाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस फजलपुर गांव में बी पैक्स बिजवाडा सभापति चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के बीच जमकर हुआ हंगामा
बिनौली: बी पैक्स बिजवाडा के सभापति चुनाव के दौरान एक निदेशक के पुत्र ने बिनौली थाने पर जाकर उसके पिता का अपहरण कर बंधक बनाए जाने की तहरीर व पीआरवी को सूचना दे दीं। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर निदेशक को उसके पुत्र से मिलवाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। माखर गांव निवासी यशवीर सोलंकी पुत्र रणबीर सिंह बी पैक्स बिजवाडा में निदेशक निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को फजलपुर गांव में सभापति चुनाव के दौरान उस समय माहौल गरमा गया। ज़ब निदेशक यशवीर सोलंकी के पुत्र अनुज सोलंकी ने बिनौली थाने पर जाकर तहरीर दे दी। जिसमें उसने बिजवाडा के कुछ लोगों पर उसके पिता का अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया साथ ही उसने पीआरवी पर भी काल कर दी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस फजलपुर गांव में उस मकान पर पहुंच गई जहां निदेशक यशवीर सिंह एक सभापति प्रत्याशी समर्थको के बीच बैठा था। जहां एसएसआई नरेश चंद यादव व एसआई अख्तर अली ने यशवीर से वार्ता की इस दौरान यशवीर ने अपहरण व बंधक बनाए जाने की आरोप को नकार दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां से उसकी पत्नी शर्मिष्ठा व पुत्र अनुज के साथ भेज दिया। इसी दौरान वहां यशवीर को अपने पक्ष में करने के लिए सभापति पद के दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने शक्ति दिखाते हुए बीच बचाव कर मामला शांत कराया। एसएसआई नरेश चंद यादव ने बताया कि एक निर्देशक के पुत्र ने थाने पर उसके पिता को बंधक बनाए जाने की सूचना दी थी जिसकी जांच की गई तो आरोप गलत निकला। इसके बाद सभापति पद का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। यहां मंजू देवी फजलपुर सभापति व प्रवीण बिजवाडा उपसभापति निर्वाचित हुए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
कांग्रेस केपदयात्रियों का बरेली में भव्य स्वागत
कांग्रेस केपदयात्रियों का बरेली में भव्य स्वागत
गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक छात्र को उसके सहपाठियों ने बेरहमी से पीटा और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर किया।
Leave a Comment: