पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो शनिवार को होने वाली बैठक में पंजाब कांग्रेस में प्रधान पद के नए चेहरे को लेकर चल रही अंर्तकलह का भी नजारा देखने को मिल सकता है। 


पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो शनिवार को होने वाली बैठक में पंजाब कांग्रेस में प्रधान पद के नए चेहरे को लेकर चल रही अंर्तकलह का भी नजारा देखने को मिल सकता है। 
 

Punjab Congress incharge Bhupesh Baghel in Chandigarh today all update

भूपेश बघेल - फोटो :

 

पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल शनिवार को चंडीगढ़ में रहेंगे। बघेल चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में विधायकों, जिला प्रधानों और लोकसभा, उप चुनावों से लेकर पंचायत और निगम चुनाव लड़ चुके नेताओ से भी मुलाकात करेंगे। प्रभारी भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के साथ पंजाब कांग्रेस भवन में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, यहां दोपहर 3.30


बजे तक प्रभारी बैठकों का दौर करेंगे। 

2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर नए प्रभारी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राय जानेंगे। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो शनिवार को होने वाली बैठक में पंजाब कांग्रेस में प्रधान पद के नए चेहरे को लेकर चल रही अंर्तकलह का भी नजारा देखने को मिल सकता है। 

 



प्रधान पद की दौड़ में शामिल नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, विधायक परगट सिंह, सुखजिंदर सिंह रंधावा, राणा गुरजीत सिंह और विजय इंद्र सिंगला भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बघेल के लिए
2027 के चुनाव से पहले इस बैठक के जरिए पार्टी के नेताओं में संतुलन बनाकर रखना एक बड़ी चुनौती साबित होगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।