आगरा। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक धनगर समाज द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत पूछे गए प्रश्न " क्या समाज कल्याण मंत्री बताने की कृपा करेंगें कि प्रदेश में गड़रिया जाति की उपजाति धनगर समाज के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में सरकार आदेश जारी करेगी?
यदि हां तो कब तक? और नहीं तो क्यों नहीं?
इसके जवाब में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री असीम अरुण द्वारा लिखित जवाब आया कि "जी नहीं।
क्योंकि गडरिया जाति उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में क्रमांक 15 पर सूचीबद्ध है। जिसकी अधिकृत उपजाति पाल, बघेल अधिसूचित है।
उक्त सूचना के अधिकार की वजह से जनपद आगरा के समस्त पाल, बघेल, धनगर समाज के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर सरकार के मंत्री असीम अरुण के खिलाफ लगातार टिप्पणियां की जा रहीं हैं। इसी तहत आज खंदारी में धनगर समाज के लोगों ने असीम अरुण का पुतला फूंका साथ ही कुछ लोगों ने जिलाधिकारी आगरा को एक ज्ञापन दिया, और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को जल्दी से बर्खास्त कर देना चाहिए, यदि ऐसा सरकार नहीं करती है, तो हम लोग शांत नहीं बैठेंगे और यह आवाज पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद संजय सिंह बघेल, देवेंद्र धनगर (खंदारी), रामगोपाल बघेल, तेजवीर सिंह बघेल, जितेंद्र धनगर (एत्मादपुर), अशोक धनगर (राष्ट्रीय होलकर सेना), प्रवीन धनगर (हाथरस), एड. राकेश धनगर, हरवीर धनगर, गौरव धनगर, सोनू आदि उपस्थित रहे।
(भूरी सिंह)
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: