ब्रज प्रांत अध्यक्ष नियुक्त हुए कवि सचिन दीक्षित


जनपद आगरा निवासी ओज के सशक्त हस्ताक्षर कवि सचिन दीक्षित को राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल "परमार्थी" ने नाथ नगरी, बरेली में गीत ऋषि स्व. किशन सरोज की जन्म जयंती पर हुए कवि सम्मेलन के बाद "ब्रज प्रांत मंडल" का अध्यक्ष मनोनीत किया।
ब्रज प्रांत अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सचिन दीक्षित ने राष्ट्रीय कवि संगम के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा, साथ ही आप सभी सदस्यों से निवेदन है कि आप हमको कोई अध्यक्ष समझकर अपनी समस्या बताने से संकोच न करें अपितु अपना भाई अथवा मित्र समझकर "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा" मिशन पर कार्य करेगें।
सचिन दीक्षित को ब्रज प्रांत अध्यक्ष बनाए जाने पर संस्कार की पाठशाला के नाम से विख्यात कवि एवं महामंत्री पदम गौतम, मनोज मधुवन, रोहित राकेश, निरुपमा अग्रवाल, मोहन मिश्र, दुर्गेश कटानी आदि ने प्रसन्नता जताई।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।