बाघ के हमले से बाल बाल बची छात्रा, बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहसत
संवाददाता गौरव भारती
अब तक न्याय पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर
अब तक न्याय
पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर
गांव के कई पालतू पशु बाघ का बने निवाला, मुरैनियां गांधीनगर की 11वीं छात्रा पर किया हमला
__ श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको बताते चलें कि बाघ की बढ़ती चहल कदमी से क्षेत्र के लोगों में दहशत! बीती शाम को बाघ के हमले में बाल- बाल बची 11 वीं क्लास की छात्रा!
जनपद पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- मुरैनियाँ गाँधीनगर ठोकर बस्ती निवासी लालजी की पुत्री पर बाघ ने किया हमला बाल- बाल बची, बच्ची दहशत में मानसिक संतुलन खोया!
सूचना पर पर पहुंचे ग्राम प्रधान एड. मुकेश कुमार, प्रीतपाल सिंह उर्फ बबलू , व अनूप कुमार ने वन विभाग को दी गई, सूचना मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम।
एक सप्ताह से बाघ मुरैनियाँ गाँधीनगर के आस पास ही घात लगाए विचरण कर रहा है। उसके बावजूद भी वन विभाग का पिंजरा खाली का खाली पड़ा!
गांव के लोगों ने बताया कि अब तक दर्जनों पालतू पशू बाघ का निवाला बने। वन विभाग व पशू विभाग ने खूब लिखा पढ़ी किया। परन्तु क्षतिपूर्ति के नाम पर सब ढाक के तीन पात्!
कुछ दिनों पहले ही आजाद नगर निवासी अलाउद्दीन के पशुशाला में पड़िया पर जान लेवा हमला किया था!
गाँधीनगर से सटे गोविंद फॉर्म (कबीरगंज) निवासी रंजीत सिंह उर्फ जीता पर बाघ के दो दिन में दो बार हमले से बाल बाल बचे! अब सवाल यह है कि बाल बाल बच जाना विभागीय उपलब्धि मानी जाये। या उनका मुकद्दर!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
संवाददाता गौरव भारती
गृह मंत्री की तरफ से यह आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब कुछ दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बयान दिया था। सिद्धारमैया का दावा था कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए 50 विधायकों को खरीदने की साजिश रची थी।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। यह एक-दो अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। एक लाख करोड़ रुपये एक अरबपति को दिए जाने की योजना है। महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युव
Leave a Comment: