संवाददाता गौरव भारती


संवाददाता गौरव भारती

तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत
बाघ के हमले से बाल बाल बची छात्रा, बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहसत

उत्तरी वन प्रभाग संपूर्णा नगर खीरी की वन वीट कबीरगंज के अंतर्गत थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम मौरनिया गांधीनगर के ठोकर  बस्ती निवासी लालजी की स17 वर्षीय पुत्री अंजू 11वीं क्लास की छात्रा के ऊपर बाघ ने शाम को हमला कर दिया  लेकिन असफल रहा और लडकी बाल बाल बच गयी लेकिन बाघ को देखते ही मानसिक संतुलन खो बैठी और छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी जिससे गिरने के कारण उसे चोट लग गई।  घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई और अनूप कुमार आदि मौके पर पहुंच गये और वन विभाग को सूचना दी सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मौका मुवायना किया और दिलासा देकर चली गई।
बताया जाता है कि एक सप्ताह से बाघ मुरैनिया गांधीनगर के आसपास ही घात लगाए विचरण कर रहा  है बावजूद उसके वन विभाग का पिंजरा खाली का खाली है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक बाघ ने एक दर्जन पालतू पशुओं का निवाला बना चुका है और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे मुक दर्शक बना हुआ है इतना ही नहीं पालतू पशुओं की क्षति पूर्ति के नाम पर आवासन ही मिलता रहा है। चंद दिन पहले ही आजाद नगर निवासी अलाउद्दीन की पशु शाला में बाघ ने घुसकर उनकी पड़िया पर जानलेवा हमला कर दिया था।
गांधी नगर से सटेगोविंद फार्म निवासी रंजीत सिंह उर्फ जीता हमले से दो दिन में दो बार बाल बाल बचे।

अब सवाल यह है कि बार-बार बच जाना विभाग की उपलब्धि है या उसका मुकद्दर।आये दिन हो रहे बाघ के हमले से ग्रामीणो में दहसत का माहौल बना हुआ है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।