टाय-टाय फिक्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा -


टाय-टाय फिक्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा -

 जौनपुर जनपद के मछली शहर विधानसभा के थाना मीरगंज के अंतर्गत किसी भी गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है अभी थाना बरसठी क्षेत्र के इसी नहर में पानी नहीं पहुंचा। जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन से 25 जुलाई को खोली गई शारदा सहायक खंड-3 नहर में इतना कम पानी धार का प्रवाह है कि नहर की जमीन से 1 फीट ऊपर पानी है धारा प्रवाह बिल्कुल नहीं है नहर के किनारे वाले खेत में भी  रिसकर भी  पानी नहीं जा पा रहा है इस तरह योगी सरकार की योजना नहर में पानी भेजने की अन्नदाताओं को खुश करने की फ्लाफ है इसका श्रेय नहर विभाग के अधिकारियों को दिया जाता है किसी भी वाहिनियों में पानी नहीं छोड़ने का आदेश है क्योंकि मेन नहर में ही एक फिट ऊपर पानी की सप्लाई हुई है इस तरह अन्नदाता अब भुखमरी के करार पर पहुंच चुका है क्योंकि जमीन का पानी ट्यूबवेल नहीं उठा रहा है ईश्वर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाखुश है बरसात नहीं हो पा रही है । अब अन्नदाता भुखमरी के कार पर और जज सिंह अन्ना का परिश्रम भी व्यर्थ गया ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।