टाय-टाय फिक्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा -
टाय-टाय फिक्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा -
जौनपुर जनपद के मछली शहर विधानसभा के थाना मीरगंज के अंतर्गत किसी भी गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है अभी थाना बरसठी क्षेत्र के इसी नहर में पानी नहीं पहुंचा। जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन से 25 जुलाई को खोली गई शारदा सहायक खंड-3 नहर में इतना कम पानी धार का प्रवाह है कि नहर की जमीन से 1 फीट ऊपर पानी है धारा प्रवाह बिल्कुल नहीं है नहर के किनारे वाले खेत में भी रिसकर भी पानी नहीं जा पा रहा है इस तरह योगी सरकार की योजना नहर में पानी भेजने की अन्नदाताओं को खुश करने की फ्लाफ है इसका श्रेय नहर विभाग के अधिकारियों को दिया जाता है किसी भी वाहिनियों में पानी नहीं छोड़ने का आदेश है क्योंकि मेन नहर में ही एक फिट ऊपर पानी की सप्लाई हुई है इस तरह अन्नदाता अब भुखमरी के करार पर पहुंच चुका है क्योंकि जमीन का पानी ट्यूबवेल नहीं उठा रहा है ईश्वर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाखुश है बरसात नहीं हो पा रही है । अब अन्नदाता भुखमरी के कार पर और जज सिंह अन्ना का परिश्रम भी व्यर्थ गया ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
CERT-In Safety Tips : हैकर्स वाई-फाई की मदद से लोगों के डिवाइस को हैक कर लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम की तरफ से इसको लेकर टिप्स जारी किए गए हैं.
भारत की सालाना पीवीसी मांग लगभग 40 लाख टन है लेकिन घरेलू उत्पादन क्षमता केवल 15 लाख टन है. इस वजह से मांग और आपूर्ति में काफी अंतर रहता है. खपत बढ़ने के साथ यह अंतर और बढ़ेगा. अडानी ग्रुप इस क्षेत्र में उतरकर लाभ उठाना चाहता है.
Leave a Comment: