सभी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान प्रेमियों तथा बहुजन समाज में जन्में महापुरुष के सम्मान स्वाभिमान
सभी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान प्रेमियों तथा बहुजन समाज में जन्में महापुरुष के सम्मान स्वाभिमान
डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ का गठन किया गया जिस पर निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी
प्रेस नोट
????????????????
लखनऊ डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने जानकारी देती हुई बताया कि दलित शोषित वंचित समाज का आए दिन हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान एवं बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के पद चिन्हो पर चलते हुए बहुजन समाज के दबे कुचले सूची समाज की आवाज बुलंद करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ का गठन किया गया जिस पर निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी
विशेष सूचना
????????????????
जय भीम जय भारत जय संविधान
???????????????????? पदाधिकारी का चयन, जिम्मेदारी निभाने का कार्य
???????????????????????????? डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ गैर राजनीतिक संगठन की बैठक आगामी 7 जुलाई दिन रविवार प्रातः 11:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर महासभा विधानसभा के सामने बुलाई गई जिसमें समस्त उत्तर प्रदेश की सामाजिक संगठनों को सादर आमंत्रित किया जाता है आशा नहीं विश्वास है कि आप लोग एक मंच पर आकर बहुजन समाज के साथ हो रही अन्य के खिलाफ आवाज बुलंद कर बाबा साहब अंबेडकर एवं बहुजन समाज में जन्मे हुए महापुरुषों के सपनों को साकार करें
????????????????????
प्रमुख बिंदु पर चर्चा एवं जिम्मेदारियां दी जाएगी
????????????????????????
???? सरकारी ,अर्ध सरकारी सभी संस्थाओं में आरक्षण पूर्णत लागू किया जाए..?
???? पदोन्नति में आरक्षण बहाल किया जाए...
???? शिक्षण संस्थानों में एससी एसटी ओबीसी के के छात्रों को प्रवेश के समय ही छात्रवृत्ति दिया जाए ...?
???? एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के छात्रों को विद्यालयों में गरीब छात्रों को निशुल्क 10% प्रवेश दिया जाए और उनकी सूची समस्त विद्यालय प्रशासन करें..?
???? एससी एसटी ओबीसी आदि लोगों के उत्पीड़न का मुकदमा तत्काल दर्ज किया जाए और अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए...?
???? एससी एसटी ओबीसी के उत्पीड़न करने वाले आयुक्त को गिरफ्तार के बाद तत्काल आर्थिक सहायता नियमा अनुसार दी जाए ...????? सरकारी संस्थानों में छात्रों को मिलने वाला मध्यान भोजन के स्थान पर उन्हें कॉपी किताबें इतिहास दी जाए ..?
???? सरकारी संस्थानों में पढ़ रहे छात्राओं को निश्चित रूप से अध्यापक पढ़ायें इसके लिए मानक तय किया जाए ...?
???? योगी सरकार ने भू- माफियाओं से जो जमीन खाली कराई है वह जमीन भूमि हीन दलित शोषित वंचित समाज के नाम पट्टा दिया जाए ...?
???? पढ़े-लिखें छात्राओं को सरकार या तो नौकरी दे या फिर एक करोड रुपए बिना ब्याज के तत्काल उपलब्ध कारण जिससे छात्र,छात्रा आत्मनिर्भर बन सके...?
???? सरकारी प्रमुख पदों पर आरक्षण के अनुसार समस्त वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए जैसे पुलिस अधीक्षक, थाना अध्यक्ष आदि प्रमुख पद पर नियुक्त किया जाए और एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्ति जा रही है ऊसे रोका जाए..?
???? जिन संस्थाओं में अभी तक नियुक्ति आरक्षण समाप्त कर किया गया है उन संस्थानों में पूर्णता आरक्षण लागू किया जाए ...?
???? दलित शोषित वंचित समाज के अधिकारी कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए...?
???????? उन तमाम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और मांग की जाएगी, इन मुद्दे और चर्चाओं पर आपकी भागीदारी अत्यंत जरूरी है मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि आप इस सामाजिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर के आप और आपका संगठन भागीदारी निभाएगा
???????? एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के उत्पीड़न हेतु हेल्प नंबर जारी किया जाएगा जो संगठन का होगा उत्पीड़न होने पर पीड़ित व्यक्ति उसे मोबाइल नंबर पर समस्त ऑडियो वीडियो उत्पीड़न का फोटो भेज कर अपनी समस्या रखेगा संगठन स्तः संज्ञान लेकर उस पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करेगा...?
????????????????
आप सबका
राजेश कुमार सिद्धार्थ
अध्यक्ष
डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ
एवं समस्त संयोजक मंडल 9454 32 5236
जय भीम जय भारत जय संविधान
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सभी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान प्रेमियों तथा बहुजन समाज में जन्में महापुरुष के सम्मान स्वाभिमान
जय भीम जय भारत जय संविधान ???????????????????? पदाधिकारी का चयन, जिम्मेदारी निभाने का कार्य
कक्षा 10 व 12 में पास होने वाले अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को डॉ अम्बेडकर शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
Leave a Comment: