प्रार्थी अनुसूचित जाति की गाड़ी LIP34AT5325 को असलहे के बल पर नगदी व खाला लूटने बाले विपक्षियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थी को नगदी व डाला दिलाये जाने के सन्दर्भ में।


सेवा में.

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ

विषय- प्रार्थी अनुसूचित जाति की गाड़ी LIP34AT5325 को असलहे के बल पर नगदी व खाला लूटने बाले विपक्षियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थी को नगदी व डाला दिलाये जाने के सन्दर्भ में।

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी राहुल पुत्र स्व० श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम कनायतपुर मजरा बद्रीपुर थाना व पोस्ट खैराबाद जनपद सीतापुर उ०प्र० का अनुसूचित जाति का व्यक्ति है।

1. यह है कि प्रार्थी अपने नाम UP34AT5325 छोटा हाथी (डाला) TVS कम्पनी से फाइनेंस कराया था जिसका प्रार्थी नियमानुसार समय पर किस्त श्री मुकेश फाइनेंस ऐजेन्ट पैसा देता था तथा उनके अधीनस्त ऐजेन्ट कभी-कभी प्रार्थी के घर आकर नगद रूपये ले जाते थे जिसका प्रार्थी के पास वीडियो एवं गवाह मौजूद हैं।

2 यह है कि दिनाक 01.03.2024 को करीब शाम लगभग 07:30 बजे अंधेरे में निकट जर्मयतपुर के पास 4 लोग प्रार्थी को हाथ देकर रूकवाया प्रार्थी कुछ समझ पाता कि अनुराग मिश्रा प्रार्थी की कनपटी पर असलहा लगाते हुए कहा कि गाड़ी की चाभी दो और प्रार्थी को जाति सूचक गाली देने लगे प्रार्थी भय के कारण अनुराग मिश्रा को चाभी दे दिया तथा अनुराग मिश्रा के साथियों ने प्रार्थी के जेब में रखे हुए कुछ कागजात एवं 850 रूपये तथा गाड़ी में नगद रखे हुए 8000 रूपये नगद तथा गाड़ी लूटकर भाग गये और नाना प्रकार की जाति सूचक गालियां दी थी। प्रार्थी के साथ जिस समय लूटपाट कर रहे थे उस समय प्रार्थी ने एक फोटो लुटेरों का खींचा था जिसमे साफ-साफ अनुराग मिश्रा मो० नं0 9580529141 दर्ज है। जो प्रार्थी के पास सुरक्षित है।

3. यह है कि उक्त घटना से प्रार्थी काफी भयभीत हो गया और प्रार्थी ने घटना की जानकारी फाइनेंस कम्पनी के ऐजेन्ट मुकेश को दी मुकेश ने कहा परेशान न हो आपकी गाड़ी मिलेगी प्रार्थी मुकेश के पास सीतापुर गया तो मुकेश ने सादे कागज पर कुछ लिखते हुए प्रार्थी से हस्ताक्षर करा लिया कहा कि जिसने गाड़ी और रूपये लूटा है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आपको गाड़ी और रूपये मिलेंगे। परन्तु करीब 2 माह से लगातार फाइनेंस कम्पनी के एजेंट मुकेश के पास दौड़ रहा है परन्तु कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। जिससे पूर्ण विश्वास हो गया है
कि प्राथर्थी की गाड़ी व नगदी लूटने में श्री मुकेश आदि लोगों का हाथ हो सकता है।

4. यह है कि यदि प्रार्थी की गाडी फाइनेंस कम्पनी द्वारा खींची गयी होती तो प्रार्थी के पास नोटिस तथा न्यायालय का आदेश, व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गयी होती। परन्तु जिस प्रकार असलहे लगाकर गाड़ी व नगदी लूटी गयी इससे स्पष्ट होता है कि प्रार्थी की गाड़ी बदमासों ने लूटी।

5. यह है कि प्रार्थी कोई भी किस्त बाकी नहीं है क्योंकि समय से पैसा श्री मुकेश व उनके एजेन्ट के पास जमा किया है जिसके साक्ष्य प्रार्थी के पास गवाह व वीडियो मौजूद है।

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि योजनाबद्ध तरीके से असलहे के बल पर प्रार्थी की गाड़ी व नगदी लूटने तथा जाति सूचक गाली देने वाले अनुराग मिश्रा आदि गिरोह के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश देने की दया करें।

आपकी महान वया होगी।

दिनांक:

07/6/2024

प्रार्थी राहुल

राहुल पुत्र स्व० श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम कनायतपुर मजरा बद्रीपुर थाना व पोस्ट खैराबाद जनपद सीतापुर मो0: 6387758861

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।