बोरावड़ ( मुकेश जोया)  -  नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे  एम्पलांइज युनियन डेगाना शाखा कि शाखा परिषद कि बैठक गणगौर होटल में आयोजित कि गई,


 बोरावड़ ( मुकेश जोया)  -  नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे  एम्पलांइज युनियन डेगाना शाखा कि शाखा परिषद कि बैठक गणगौर होटल में आयोजित कि गई, जिसमें बैठक में युनियन के जोनल अध्यक्ष श्री मनोज जी परिहार व मण्डल उपाध्यक्ष श्री जसवीर सिंह चौधरी, हनुमान जी, राजेश जी पोसवाल मण्डल से बैठक में पधारे, बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़ोनल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार परिहार ने बताया कि नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, सभी कर्मचारियों कि ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे हो, ट्रैकमैन कैटगरी के लिए जल्द से जल्द इंटेक कोटा शीघ्र लागू करवाना आदि मुद्दों पर चर्चा कि, बैठक को कॉमरेड जसवीर सिंह चौधरी, डेगाना शाखा सचिव बी.एल भाटी जी, उपाध्यक्ष नेमाराम पोषक, कोषाध्यक्ष सियाराम मीणा, मेड़ता रोड शाखा सचिव राजेश पोसवाल, अवधेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया, बैठक कि अध्यक्षता डेगाना शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार सुण्डां ने करते हुए शाखा कि सम्बंधित समस्याओं को जोनल अध्यक्ष के सामने रखा, बैठक में  उपाध्यक्ष पुरणमल मीणा, अशोक कुमार जाखड़, अवधेश कुमार, धनसिहं नरुका, बन्ना राम, रामकुमार मीणा, ओमप्रकाश गुर्जर, ओबीसी डेगाना शाखा के सचिव श्री लालाराम गोदारा, सुभाष कुमार, कैलाश प्रजापत,उमाराम चौधरी हजारी लाल मीणा, रामनिवास बाजियां, सी.एल मीणा, शिवराम चौधरी, उमा राम जडावता,, रामनिवास शील, किसना राम, रेलवे पुलिस फोर्स के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, रेलवे बुकिंग से हनुमान कीरडोलिया, रमेश कुमावत,सेक्शन इंजीनियर मनोज शर्मा, भिया राम चौधरी, जगदीश गुर्जर,अब्दुल वहीद आदि मौजूद रहे, मंच संचालन असलम खान  ने किया!

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।