सूरजपुर जिला में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है
सूरजपुर जिला में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है
भौं भंवरी चित्रकूट राम रावण सेना में घनघोर युद्ध देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब।।
भौं भंवरी चित्रकूट
राम रावण सेना में घनघोर युद्ध देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब।।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बमोरी जिला चित्रकूट मैं 15 दिन की समाप्ति के बाद आज श्री रामचंद्र जी की सेना व रावण की सेना में घनघोर युद्ध शुरू हो गया है जिसको देखने के लिए दूरदराज से आए 10000 की जनता से ज्यादा भंवरी बस स्टॉप में उपस्थित हुए और श्री राम रावण युद्ध का कर रहे अवलोकन वही युद्ध के बाद दशानन का 10 फीट का बनाया हुआ पुतला को श्री राम भगवान बानो से छल्ली किए और दशानन का हुआ अंत और असत्य पराजित होकर के सत्य की हुई जीत हमारे देशवासियों को प्रभु राम द्वारा यह बताया गया है की सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं उसी तरह समस्त देशवासियों को एक सीख लेनी चाहिए प्रभु राम जी के अनुकरण का और सारी बुराइयों वह बुरे कर्मों एवं बुरे रास्तों को त्याग कर सत्य और धर्म का मार्ग पकड़ना चाहिए क्योंकि जीत हमेशा सत्य की ही होती है और असत्य की हार होती है
उसी तरह हर वर्ष की भांति आज दशहरा के पावन पर्व पर भंवरी बस स्टॉप पर लगा बहुत बड़ा मेला जिसका लुप्त उठाने के लिए हजारों की तादाद में उमरा जनसैलाब।।।
अब तक टीवी चैनल चित्रकूट से ब्यूरो रिपोर्ट राजा बाबू त्रिपाठी
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सूरजपुर जिला में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है
आज ऐशबाग में जलेगा लखनऊ का सबसे ऊंचा रावण, नहीं लगे कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले
विदाई की वेला में काफी बिलंब करने वाले मानसून ने इस बार दशहरा पर्व को भी प्रभावित किया है
Leave a Comment: