आज ऐशबाग में जलेगा लखनऊ का सबसे ऊंचा रावण, नहीं लगे कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले
आज ऐशबाग में जलेगा लखनऊ का सबसे ऊंचा रावण, नहीं लगे कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले
सूरजपुर जिला में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है
बिहारपुर
सूरजपुर जिला में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पार्क परिक्षेत्र रेहैंड( गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ) में भी वन्य जीव पर्यावरण जागरूकता को लेकर वन विभाग ने रैली निकाली. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्राकृतिक संतुलन के लिए जरूरी वन्य जीवों का संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन से वन्य जीव विलुप्त होते जा रहे हैं. सुख-सुविधाओं और तथाकथित विकास के नाम पर धरती पर मौजूद संसाधनों के कुप्रबंधन से दूसरे जीवधारियों के जीवन के आधार ही समाप्त होते जा रहे हैं. पशु-पक्षियों और वनस्पतियों की कई प्रजातियाँ समाप्त होने की कगार पर हैं. फिलहाल वन्यजीव सप्ताह के तहत वन अमला जनता को जागरूक करने में लगी है । पार्क रेंजर ललित साय पैंकरा रेहैंड पार्क, ने कहा कि धरती सबकी है, वनस्पति और जीव-जंतुओं को जीवन का एकसमान अधिकार है । प्रकृति व्यवस्था में मानव जगत ने दखल कर ने असन्तुलित के दिया है, नतीजा बेहद गम्भीर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। कई जीव-वनस्पति विलुप्त हो गए, और कई कगार में हैं । IUCN ने इसे गम्भीरता से लेते हुए रेड बुक जारी किया है और दिशा निर्देश जारी किये हैं ताकि संकटग्रस्त जीव-वनस्पति बचाये जा सकें। इसी दिशा निर्देश में 7 जुलाई 1955 में हुए साप्ताहिक बैठक के बाद प्रतिवर्ष 1956 से वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाया जाता है । वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम में रेंजर ललित साय, वनपाल सूर्यभान , वनपाल प्रह्लाद सिंह, प्रभारी रेंज सहायक संतोष दुबे, वनरक्षक अभिमन्यु सिंह, वन समिति के अध्यक्ष , रेंज के समस्त स्टॉफ, उपस्थित रहे । ग्रामीण जन, बच्चे उपस्थित रहकर जागरूकता का परिचय दिया ।
छत्तीसगढ़ बिहार पुर से सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आज ऐशबाग में जलेगा लखनऊ का सबसे ऊंचा रावण, नहीं लगे कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले
विदाई की वेला में काफी बिलंब करने वाले मानसून ने इस बार दशहरा पर्व को भी प्रभावित किया है
ममताबेन पर बुरी नज़र डाली और उसे एक अजीब जगह पर ले गए और उसके साथ बुरा व्यवहार किया
Leave a Comment: