अब तक न्याय
पूरनपुर पीलीभीत
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, इसमें 14 क्लबों के हुए रजिस्ट्रेशन
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद
पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर में हॉकी अध्यक्ष प्रदीप खींची, जिला हॉकी सचिव जयवीर सिंह बघेल, जिला हॉकी संयोजक प्
अब तक न्याय पूरनपुर पीलीभीत
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, इसमें 14 क्लबों के हुए रजिस्ट्रेशन
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद पीलीभीत परिक्षेत्र पूरनपुर में हॉकी अध्यक्ष प्रदीप खींची, जिला हॉकी सचिव जयवीर सिंह बघेल, जिला हॉकी संयोजक प्रदीप सरकार, बाबू भारती ने पूरनपुर पहुंचकर पूरनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता से मुलाकात की और दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रदीप खींची ने बताया कि पीलीभीत में 14 क्लबों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 नवंबर को किया जाएगा जिन टीमों का रजिस्ट्रेशन होगा उन टीमों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा और हमें आप के सहयोग की एवं डायमंड हॉकी क्लब से सहयोग की पूरा आशा करते हैं इस अवसर पर शैलेंद्र गुप्ता ने बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आश्वासन दिया की प्रतियोगिता में आपका सहयोग किया जाएगा डायमंड हॉकी क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के लिए डायमंड हॉकी क्लब की तरफ से रनर और विनर की दोनों टीमों को एक-एक ट्रॉफी दी जाएगी कार्यक्रम का संचालन सलिल आजाद ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया इस अवसर पर डायमंड हॉकी क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद, सभासद सौरभ सक्सेना रासू, पूर्व सभासद घासीराम आज़ाद, पूर्व सभासद आलोक सक्सेना, विकास गुप्ता, नितिन सक्सेना, राजू सक्सेना, सभासद अनुज पांडे, बासू सक्सेना, सलिल आजाद, विवेक तिवारी, रोहित आजाद, राजा भारद्वाज, प्रशांत आजाद, राजीव सक्सेना, एडवोकेट हरमन सिंह, नीतू शर्मा, दिनेश आजाद एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अब तक न्याय, बरखेड़ा (पीलीभीत)
थाना बरखेड़ा साइबर हेल्प डेस्क टीम ने आवेदक के ₹1,05,000 वापस कराए
बरखेड़ा, पीलीभीत।
थाना बरखेड़ा की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित आवेदक के खाते से धोखाधड़ी से निकाले गए ₹1,05,000 की राशि वापस कराई है।
श्रीकृष्ण भास्कर, सह संप
अब तक न्याय
जनपद पीलीभीत
सुनगढ़ी पुलिस साइबर टीम/मिशन शक्ति अभियान फेज -5.0 के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद पीलीभीत
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय के निर्देशन में जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी की साइबर
बलकेश्वर की मशहूर ड्राई फ्रूट्स दुकान एवं कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग
दोनों दुकानों में मिलाकर लाखों रुपयों का नुकसान
अर्जुन रौतेला। जनपद आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी बल्केश्वर में श्री साईनाथ मंदिर के सामने ड्राई फ्रूट्स की मशहूर दुकान दीपक किराना स्टोर
Leave a Comment: