राजकुमार वर्मा


 

 

विकासखंड बीसलपुर की ग्राम पंचायत उगनपुर मरौरी में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। गांव की सफाई कार्यकत्री आरती लंबे समय से अपने कार्यों का निर्वहन नहीं कर रही हैं, जिसके चलते गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कई सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन समस्याओं पर जब पत्रकारों ने ग्राम प्रधान पिंटू और ग्राम पंचायत सचिव मुकेश राणा से बात करने की कोशिश की, तो दोनों ने फोन कॉल रिसीव करना भी उचित नहीं समझा।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इसी तरह लापरवाह बने रहे, तो गांव की स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


राजकुमार  वर्मा

पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को सामने लाने का साहस रखता है। उसकी कलम अन्याय के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत आवाज़ होती है।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।