कर्नाटक के मंगलूरु जिले के कादरी थाने की पुलिस ने दो युवतियों के प्राइवेट वीडियो वायरल करने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी युवती ने एक युवक को ये वीडियो भेजे थे, जिसने एक ग्रुप में इन वीडियो को शेयर किया था. बाद में उसने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में एक युवती पर हनीट्रैप का आरोप लगाया था.
आरोपी युवती की पहचान चिकमंगलूर जिले के कलाशा की रहने वाली निरिक्षा के तौर हुई है. निरिक्षा और दो अन्य युवतियां के साथ मैंगलोर के कुडकोरिगुड्डे में एक किराए के मकान में साथ रहती थीं. आरोप है कि निरिक्षा ने युवतियों के कपड़े बदलने का वीडियो चुपके से बना लिया था. उसने यह वीडियो उडुपी जिले के करकला के रहने वाले अभिषेक को भेजा था. इसके बाद मैंगलोर के एक सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन अभिषेक ने 9 अक्टूबर को करकला में आत्महत्या कर ली.
अभिषेक ने किया सुसाइड
हालांकि, अभिषेक ने आत्महत्या से पहले एक लंबा नोट लिखा था, जिसमें उसने निरिक्षा सहित कुछ लोगों के नाम लिखे थे. उसने उस पर हनीट्रैप का आरोप भी लगाया था. अपनी मौत से पहले, अभिषेक ने ‘ट्रुथ ग्रुप’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिनमें इन युवतियों का वीडियो भी शामिल था. इस घटना से स्तब्ध युवतियों ने कादरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
जांच में जुटी पुलिस
कादरी पुलिस ने युवतियों की शिकायत दर्ज कर सीक्रेट तरीके से वीडियो रिकॉर्ड करने वाली निरिक्षा को गिरफ्तार कर लिया. बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्हें शक है कि यह वीडियो एक साल पहले शूट किया गया होगा. इसके साथ-साथ पुलिस ने अभिषेक के आत्महत्या मामले की जांच भी तेज कर दी है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: