मुकेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार जनपद आगरा अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनलशुभ दीपावली आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मुकेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार जनपद आगरा अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
कार्यालय : अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल सेमरा गौढ़ी (खदरी), सीतापुर रोड, लखनऊ – 226013 मो. 7905026393, 9454325236 दिनांक :20/10/2025 सेवा में, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, (संबंधित जनपद) विषय : अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के नि
कार्यालय : अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
सेमरा गौढ़ी (खदरी), सीतापुर रोड, लखनऊ – 226013
मो. 7905026393, 9454325236
दिनांक :20/10/2025
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,
(संबंधित जनपद)
विषय : अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के निम्नलिखित पत्रकारों को पद मुक्त किए जाने के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आपको सूचित किया जाता है कि अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के निम्नलिखित पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जा रहा है —
1. अनुकेश पांडे – प्रयागराज
2. मोनू कुमार – फतेहपुर
3. आशीष मौर्य – फतेहपुर
4. अंकुर सिंह – मंडल रिपोर्टर
5. राजीव शर्मा – बरेली मंडल
6. इस्लामुद्दीन – पीलीभीत
7. रविकांत सिंह – उन्नाव, लखनऊ
8. विकास – शाहजहांपुर
9. इस्लामुद्दीन – मुजफ्फरनगर
10. राकेश कुमार – हमीरपुर
उपरोक्त सभी व्यक्तियों को अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल से इसलिए पद मुक्त किया गया है क्योंकि न्यूज़ चैनल का परिचय पत्र प्राप्त करने के पश्चात् भी ये लोग न तो समाचार भेज रहे थे, न ही फोन कॉल का उत्तर दे रहे थे। कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई सहयोग नहीं किया गया।
अतः इन सभी को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त किया जाता है।
यदि उपर्युक्त कोई भी व्यक्ति अपने आपको अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर बताता है या चैनल के नाम का उपयोग करता है, तो कृपया उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
(राजेश कुमार सिद्धार्थ)
संपादक,
अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
मो. 7905026393, 9454325236
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
मुकेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार जनपद आगरा अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
Leave a Comment: