सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना लोकतंत्र और संविधान पर हमला : राजेश कुमार सिद्धार्थ


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना लोकतंत्र और संविधान पर हमला : राजेश कुमार सिद्धार्थ

लखनऊ।
डा. भीमराव अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामाजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ पर एकत्र होकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य हाल ही में घटित सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की निंदनीय घटना और देश में लगातार बढ़ रहे दलित उत्पीड़न के मामलों के खिलाफ आवाज उठाना था।

सभा को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना मात्र एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र, न्यायपालिका और संविधान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य दलितों के अधिकारों और न्याय की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान के सम्मान की रक्षा के लिए अब देश के बहुजन, शोषित, वंचित समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।

राजेश कुमार सिद्धार्थ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब दलित उत्पीड़न की किसी भी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक देश में दलित, पिछड़ा और वंचित वर्ग सुरक्षित महसूस नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों को राजनीति या जातिगत दृष्टिकोण से न देखा जाए।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह घटना भारत की न्यायिक व्यवस्था पर कलंक है और संविधान में विश्वास रखने वाले हर नागरिक को इसका विरोध करना चाहिए।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि देश के किसी भी हिस्से में दलित समाज के साथ अन्याय हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर जवाब देंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचंद्र पटेल, पंडित प्रदीप पासी, अभय प्रताप सिंह त्यागी, सोनम गौतम सहित सैकड़ों सामाजिक संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Rajesh Kumar Siddharth

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।