बांदा-जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों में दो पालियो में होगी पीसीएस प्री की परीक्षा,प्रथम पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी,कुल 6000 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा,सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटे पहके लेनी होगी इंट्री,परीक्षा कें
बांदा-जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों में दो पालियो में होगी पीसीएस प्री की परीक्षा,प्रथम पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी,कुल 6000 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा,सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटे पहके लेनी होगी इंट्री,परीक्षा केंद्र पर अगूंठी कंगन व किसी भी प्रकार के आभूषण के साथ जाना प्रतिबंधित रहेगा,बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही अंदर जा पाएंगे परीक्षार्थी,नकल विहीन परीक्षा के लिये एआई अलर्ट से लैस वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरों की रहेगी निगरानी,सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक होंगे तैनात,सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों से 20 मीटर तक रहेगी कड़ी सुरक्षा,रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर परीक्षार्थियों के लिये बनॉए गये है हेल्प डेस्क।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: