पोषण माह में रैली निकालकर महिलाओं को किया गया जागरूक
बाल विकास परियोजना कार्यालय पिपरौली पर मिशन शक्ति के तहत आठवां राष्ट्रीय पोषण माह रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा रानी द्वारा हरी झंडी दिखाया गया।
इस रैली में ब्लाक की बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल रहीं। सभी कार्यकत्रियां हाथों में पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं। रैली के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री, महिलाओं, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, संतुलित आहार, पोषण और देखभाल के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में आगे परख क्षमता बर्धन के लिए क्विज परीक्षा, पौधारोपण आदि किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया। इस दौरान गोविंद श्रीवास्तव, राम मनोहर, मीनाक्षी मिश्रा, सुषमा जायसवाल, प्रमिला, ऊषा पांडेय, नीलम, पूजा त्रिपाठी, आंचल शाही, किरन, दीपिका, प्रमिला यादव सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: