*मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत नेशनल पब्लिक स्कूल तंबौर में बालिकाओं को किया गया जागरूक – हेल्पलाइन नंबरों और महिला कल्याण योजनाओं की दी गई जानकारी*
रिपोर्ट सुधीर वर्मा अब तक न्याय
*तंबौर, सीतापुर।*
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत नेशनल पब्लिक स्कूल, कस्बा व थाना तंबौर, जनपद सीतापुर में एक प्रभावशाली एवं जागरूकता से परिपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को महिला सुरक्षा, सहायता एवं सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और महिला कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
गोष्ठी में निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर कोई भी महिला या बालिका कर सकती है:
* *1090* – महिला पॉवर लाइन
* *1076* – मुख्यमंत्री जनसुनवाई
* *1098* – चाइल्ड हेल्पलाइन
* *181* – महिला हेल्पलाइन
* *108* – एंबुलेंस सेवा
* *102* – जननी सुरक्षा सेवा
* *112* – इमरजेंसी रिस्पांस सेवा
* *1930* – साइबर क्राइम रिपोर्टिंग
साथ ही, छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख महिला कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जैसे:
* *कन्या सुमंगला योजना*
* *निराश्रित महिला पेंशन योजना*
* *प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना*
* *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना*
इन योजनाओं का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है।
### गोष्ठी में उपस्थित रहे सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी:
1. *उपनिरीक्षक (SI) श्री अमित कुमार दूबे*
2. *आरक्षी श्री अंकित*
3. *महिला आरक्षी पूजा राय*
4. *प्रधानाचार्य श्री अरकम*
5. *शिक्षक श्री अमन*
6. *शिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह*
7. *शिक्षिका श्रीमती अफसाना खातून*
इन सभी ने बालिकाओं को न केवल योजनाओं के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को जानने और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया।
गोष्ठी में भाग लेने वाली छात्राओं ने भी पूरे उत्साह के साथ जानकारी प्राप्त की और मिशन शक्ति जैसे अभियानों की सराहना की।
---
*इस आयोजन का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि बालिकाओं को सशक्त बनाना है – ताकि वे हर परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ खड़ी हो सकें।*
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: