जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति – 2025” का हुआ भव्य आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” हुए सम्मिलित
गभिया सहराई/पूरनपुर: आज “ जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति – 2025” के तत्वावधान में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं बैच लगाकर सम्मान किया और उन्हें खेल के उद्घाटन अवसर पर आमंत्रित किया।
राजकुमार “राजू” ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल युवाओं में अनुशासन, भाईचारा और एकता की भावना को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन गाँव-गाँव में समाज को जोड़ने और नई ऊर्जा देने का काम करते हैं।”
उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर ग्राम महाराजपुर और गभिया सहराई के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैदान पर उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल भावना की मिसाल पेश की इस दौरान उनके साथ समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,अमल मिस्त्री,प्रहलाद मंडल भी रहे
आयोजन समिति के सदस्यों मे प्रमुख रूप से सुभाष सिरसाट, अंजन बली, विवेक साना, समीर विश्वास, विजय बली, आनंद राय, ओमप्रकाश एवं अन्य साथियों — ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: