कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्रकूट की कक्षा 10 की छात्रा कु0 अंशू बनाई गई एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक चित्रकूट


त्रकूट सम्मान,स्वालंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में चलाई जा रही विशेष पहल के क्रम में आज दिनांक 08.10.2025 को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्रकूट की कक्षा 10 की छात्रा कु0 अंशू एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक चित्रकूटबनाई गई 

इस दौरान छात्रा ने पुलिस अधीक्षक के पद के दायित्वों को समझा और अनुभव प्राप्त किया तथा अपने चैम्बर में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके समयबद्ध त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान कुल 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 

          इस क्रम में ‘एक दिन के लिये अपर पुलिस अधीक्षक’ बनाई गई  छात्रा कु0 प्रतिभाने अपर पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट के रूप में अधिकारी के दायित्व को समझा और उसका अनुभव प्राप्त किया।

एक दिन के लिए बनाई गई पुलिस अधीक्षक कु0 अंशु ने कहा कि यह अवसर मेरे लिए गौरवपूर्ण है। इससे मुझे समझ आया कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। मैं भविष्य में पुलिस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहूंगी।

 *पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार सिंह* ने बताया कि यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने के लिए है। चित्रकूट जैसे क्षेत्र में, जहां पहले डकैतों का आतंक था, आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं, यह गर्व का विषय है।  मिशन शक्ति अभियान के तहत चित्रकूट जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि बेटियों को शिक्षा एवं अवसर प्रदान कर समाज को मजबूत बनाएं।

         इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान  अजेय कुमार शर्मा,पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहें।

 शिव संपत करबारिया ब्यूरो चीफ जनपद चित्रकूट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Bhanu Pratap Dixit

भानु प्रताप दीक्षित अबतक टीवी के ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे सीनियर को-एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।