सुजानगंज में होने वाला भरत मिलाप व झांकी प्रतियोगिता देर रात संपन्न हुआ, चारों भाइयों के मिलन को देखकर दर्शकों की आंखें आंसुओं से बोझिल हो गई। खराब मौसम वह बूंदाबांदी होने के बाद भी सारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद सुजानगंज के तत्वाधान में झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें हरे राम हरे कृष्णा चौकी समिति, बाल गोपाल चौकी समिति, बजरंग दल चौकी समिति, राम दल चौकी समिति एवं महादेव चौकी समिति के द्वारा विभिन्न प्रसंग का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया गया, इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को ट्रॉफी व अन्य सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। थाना अध्यक्ष सुजानगंज अपनी टीम के साथ अंत तक व्यवस्था में बने रहे। इस अवसर पर मोंटी, संजय, राहुल, संतोष सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में वार्ड नंबर 34 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पंकज दुबे ने विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बृजनाथ दुबे अब तक न्याय मछली शहर जौनपुर
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: