*मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत ने ग्राम सभा पुनर्भुग्रंट थाना गोला जनपद खीरी में पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं को शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 05 से जागरुक कर महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नं० के बारे में दी गई जानकारी*
*रिपोर्ट धर्मेंद्र पांडेय/अब तक न्याय लखीमपुर*
गोला /लखीमपुर आपको अवगत कराते चलें कि
शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 05 को पुलिस अधीक्षक जनपद लखीमपुर खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक व निरीक्षक अपराध थाना गोला जिला खीरी के दिशा निर्देशन में आपरेशन रक्षा के तहत आज दिनांक 07.10.2025 को ग्राम सभा पुनर्भुग्रंट थाना गोला खीरी में महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा, शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 से जागरूक कर। ऑपरेशन गरुड़ के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित साइबर सुरक्षा व साइबर अपराध की जानकारी दी गई। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसेविधवा पेंशन योजना, वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि से अवगत कराते हुए। महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वालंबन के प्रति जागरूक करते हुए, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-वीमेन पावर लाइन-1090 वीमेन हेल्पलाइन नंबर 181 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 चाइल्ड लाइन 1098, अग्निशमन सेवा-101, साइबर हेल्पलाइन 1930, गुड टच बैड टच एवं साइबर अपराध,
समय के महत्व से अवगत कराते हुए, अंत में उपनिरीक्षक सर्वेश मौर्य द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सभा को "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः" के अर्थ से परिचित कराया गया।
जनजागरुकता हेतु कार्यक्रम का स्थानः-
ग्राम सभा पुनर्भुग्रांट थाना गोला खीरी ।
*मिशन शक्ति अभियान में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीमः-*
1. म०उ०नि० सर्वेश मौर्य
2. म0का0 नेहा सोम
3. म०का० प्रियंका
4. पीआर डी रेनू देवी
5. का0 मोनू कुमार
6. का०राम भूल वर्मा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: